Crime- ‘रुको टॉयलेट से आती हूं’, सात फेरे लेते समय दूल्हे से बोली दुल्हन, फिर…

‘रुको टॉयलेट से आती हूं’, सात फेरे लेते समय दूल्हे से बोली दुल्हन, फिर…

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शादी के नाम पर ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर और सुनकर आप हैरान हो सकते हैं. यहां शादी के मंडप में ही दुल्हन ने ऐसा कांड कर दिया है कि दूल्हा पुलिस के चक्कर काटने लगा है. पीड़ित मेरठ का रहने वाला है और शादी के नाम पर उसके साथ ठगी की घटना कुशीनगर में हुई है. लाखों रुपये लुटाने के बाद दूल्हे ने अपनी दुल्हन समेत पूरे शादी गिरोह के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया है. दूल्हे ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी उम्र निकलती जा रही थी, लेकिन उसकी शादी नहीं हो पा रही थी.

ऐसे में उसने कुशीनगर के रहने वाले अपने दोस्त से दर्द साझा किया. उस समय उसके दोस्त ने भरोसा दिया कि वह शादी तो करा देगा, लेकिन इसके लिए उसे कुशीनगर चलना होगा. पीड़ित ने इसके लिए हामी भर ली. इसके बाद आरोपी ने उसे एक लड़की की फोटो भेज दी. लड़के ने जब लड़की को पसंद कर लिया तो फिर उसे कुशीनगर बुलाकर एक मंदिर में शादी भी करा दी. इसके बाद शुरू हुआ ठगी का खेल. पीड़ित ने बताया कि उसके दोस्त ने पहले शादी के खर्चे के नाम पर उससे मोटी नकम वसूल ली थी.

शादी के मंडप से ही ले भागी नगदी जेवर

वहीं शादी में फेरे पड़ जाने के बाद वह बहुत खुश था, इसलिए ध्यान नहीं दे पाया. इस बीच उसकी दुल्हन ने करीब एक लाख की नगदी, लाखों रुपये के जेवर और अन्य कीमती सामान समेट लिया. फिर उसने टॉयलेट जाने का बहाना कर धीरे से निकल गई. पीड़ित के मुताबिक मंडप से दुल्हन के निकलने के कुछ ही देर बाद उसकी गैंग के बाकी लोग भी एक एक कर मंडप से निकलकर फरार हो गए. पीड़ित के मुताबिक उसे जब तक अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ, काफी देर हो चुकी थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

ऐसे में उसने तत्काल पुलिस में शिकायत दी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक देखा जा रहा है कि आरोपियों के इस गैंग ने अब तक कहां कहां और कितनी अन्य वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे हैं. इसके आधार पर इन ठगों की पहचान की भी कोशिशें तेज कर दी गईं हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News