Crime- रोमांस में बना रोड़ा तो पति को मार डाला, फिर प्रेमी संग 4 जगह दफन किया शव, वजह जान पुलिस भी हैरान

रोमांस में बना रोड़ा तो पति को मार डाला, फिर प्रेमी संग 4 जगह दफन किया शव, वजह जान पुलिस भी हैरान

कहते हैं कि शादी सात जन्मों का बंधन होता है. लेकिन इन दिनों यह बस कही कहाई बात ही बनकर रह गई है. कई कपल्स अपने पार्टनर को धोखा दे ही देते हैं. सभी ऐसे नहीं होते हैं लेकिन फिर भी इस तरह के मामले आए दिन सुनने में जरूर आते हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सामने आया है. यहां शादीशुदा महिला ने गैर मर्द के साथ अफेयर चलाया. जब पति को इसकी भनक लगी तो उसने इसका विरोध किया. महिला ने फिर प्रेमी संग मिलकर पति को ही मार डाला. उसके बाद शव के साथ जो किया उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर इलाके का है. ढोल सराई गांव के रहने वाले रोहित मरकाम की शादी पेंड्रा की समारी बाई से हुई थी. समारी के पिता नहीं थे जिस कारण से रोहित घर जमाई बनकर रहता था. सामरी बाई के घर के सामने एक दुकान है जिसे 49 साल का प्रकाश कश्यप चलाता था. सामरी और प्रकाश के बीच कब अफेयर शुरू हो गया, किसी को पता नहीं चला. फिर उनके बीच शारीरिक संबंध भी बन गए.

आलम ये था कि जब भी रोहित घर से बाहर जाता तो प्रकाश उसकी बीवी के पास आ जाता. दोनों शारीरिक संबंध बनाते. कुछ दिन तक तो ये सिलसिला यूं ही चलता रहा. लेकिन एक रोज रोहित ने दोनों के आपत्तिजनक हालत में देख लिया. उसने पत्नी को खूब डांटा और प्रकाश को वार्निंग दी कि अगर दोबारा उसने ये सब किया तो वो पुलिस के पास चला जाएगा. सामरी को ये बात रास न आई. वो प्रकाश के साथ रिश्ता खत्म नहीं करना चाहती थी.

सामरी ने फिर प्रकाश के साथ मिलकर एक प्लान बनाया. रोहित उनके प्यार में रोड़ा बना हुआ था, इसलिए सामरी ने तय किया कि वो उसे मार डालेगी. दो महीने पहले एक रोज रात के समय सामरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति रोहित की हत्या कर डाली. फिर उसके बाद शव को चार जगहों पर गाड़ दिया. हर बार पकड़ने जाने के डर से वो शव को स्थान बदलते रहे. उधर, जब रोहित दो महीने तक अपने माता-पिता के घर नहीं आया तो उन्हें चिंता सताने लगी.

बहू पर हुआ ससुर को शक

वो बेटे की खबर लेने सामरी बाई के घर पहुंचे. सामरी बाई से बेटे के बारे में पूछा तो सामरी ने कहा कि वह कमाने के लिए आंध्र प्रदेश गए हैं. इसके बाद पिता को शक हुआ तो उन्होंने मामले की शिकायत तीन दिन पहले यानि 8 अक्टूबर को थाने में दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की. सामरी के जवाब से पुलिस को शक हुआ तो सख्ती से पूछताछ की. फिर उसने पूरी बात कबूल ली. पुलिस ने फिर सामरी के आशिक प्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया.

15 जुलाई को की थी हत्या

समारी बाई ने पुलिस को बताया कि उसने प्रकाश के साथ मिलकर रोहित को मारने की साजिश रची. दोनों ने मिलकर 15 जुलाई को रोहित की हत्या कर दी थी. उसने बताया- रोहित ने मुझे प्रकाश के साथ संबंध बनाते देख लिया था. जिसके बाद वह हमारे प्यार में रोड़ा बन गया था. इसलिए हमने उसे मार डाला. लेकिन जब पति की हत्या हो रही थी तो मैं इस दृश्य को देखकर बेहोश भी हो गई थी. इसके बाद प्रकाश ने शव घर के कुछ दूरी पर गाड़ दिया. थोड़े दिन बाद वहां से बदबू आने लगी तो लाश को दूसरी जगह गाड़ दिया. पकड़े जाने के डर से लाश को चार अलग-अलग स्थानों पर गाड़ा गया. पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई में जुट गई है. आरोपियों को आज यानि शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. लाश को भी बरामद किया जाएगा. उधर, बेटे की हत्या की खबर सुनकर रोहित के परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. कह रहे हैं- हमने तो अपना सब कुछ गंवा दिया. अब हम अकेले रह गए.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News