Crime- लॉरेंस के शूटर ने हुलिया बदला और पानीपत के होटल को बनाया ठिकाना, पुलिस ने ऐसे दबोचा; की थी सलमान के फार्म की रेकी

लॉरेंस के शूटर ने हुलिया बदला और पानीपत के होटल को बनाया ठिकाना, पुलिस ने ऐसे दबोचा; की थी सलमान के फार्म की रेकी

महाराष्ट्र की नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान के फार्म हाउस की रेकी करने वाले शूटर को गिरफ्तार किया है. शूटर सुक्खा को मुंबई पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से पकड़ा है. मुंबई लाने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसके खिलाफ नवी मुंबई में एफआईआर दर्ज है. वह उन आरोपियों में शामिल है, जिसने सलमान खान के नवी मुंबई के पनवेल स्थित फार्म हाउस की रेकी की थी. पकड़ा गया शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है.

नवी मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के मामले में लॉरेंस गैंग का शूटर सुक्खा को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि सुक्खा को हरियाणा के पानीपत से पकड़ा है. नवी मुंबई लाए जाने के बाद उसे गुरुवार को एक अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि शूटर को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पुलिस बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे पानीपत पहुंची थी.

दाढ़ी-बाल बढ़ाकर छिपा था होटल में

मुबंई पुलिस ने पानीपत के सेक्टर 29 थाना पुलिस का सहयोग लिया और ज्वाइंट ऑपरेशन में अनाज मंडी कट स्थित अभिनंदन होटल से शूटर को गिरफ्तार किया. अभिनंदन होटल में टीम ने दबिश दी. यहां 104 नंबर कमरे से शूटर सुक्खा को दबोच लिया गया. वह पानीपत के रेरकला गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार किए गए बाकी 5 आरोपियों से पूछताछ में सुक्खा का नाम सामने आया था, जिसके बाद उसका मोबाइल नंबर समेत सोशल मीडिया अकाउंट आइडी व अन्य डिटेल मुंबई पुलिस जुटा रही थी, लेकिन वह ट्रेस नही हो रहा था.

लॉरेंस ने सौंपा था सलमान के घर फायरिंग का काम

सुक्खा लगातार लोकेशन बदल रहा था. आखिर कार उसकी लोकेशन मिलते ही पुलिस पानीपत पहुंची और होटल पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस सुक्खा पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है. सुक्खा ने दाढ़ी और बाल बढ़ाए हुए थे, जिससे उसे पहचाना न जा सके. जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई ने उसे सलमान के घर पर गोलीबारी करने का काम सौंपा था. इस बीच गिरोह के कुछ सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ गए जिसके कारण सुक्खा भाग गया था. सुक्खा को ऐसे समय अरेस्ट किया गया है, जब पुलिस एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हाल ही में हुई हत्या की जांच कर रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News