Crime- वाराणसी हत्याकांड: पत्नी-बच्चों को राजेंद्र गुप्ता ने नहीं मारा तो किसने मारा? 28 साल पहले हुए हत्याकांड से भी जुड़ रहे तार

वाराणसी हत्याकांड: पत्नी-बच्चों को राजेंद्र गुप्ता ने नहीं मारा तो किसने मारा? 28 साल पहले हुए हत्याकांड से भी जुड़ रहे तार

वाराणसी में शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता की आत्महत्या और उनकी पत्नी-बच्चों की हत्या का मामला पूरी तरह से पलट गया है. पहले पुलिस दावा कर रही थी कि राजेंद्र गुप्ता ने ही अपने पत्नी बच्चों की हत्या के बाद खुद आत्महत्या की है. इसके बाद राजेंद्र गुप्ता ने मीडिया से बात की और पुलिस की थ्योरी को बकवास करार दिया. कहा कि उनका बेटा तो दो दिन पहले ही यहां से रोहनिया चला गया था और वापस नहीं लौटा. अब खुद पुलिस ने भी राजेंद्र गुप्ता की मां की लाइन पर मुहर लगाई है.

पुलिस को इस मामले में 28 साल पुराने हत्याकांड से जुड़े इनपुट मिले हैं. इस इनपुट के आधार पर वाराणसी पुलिस ने राजेंद्र गुप्ता के भतीजे विक्की सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस की अलग अलग टीमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात में भी छापेमारी कर रही हैं. पुलिस को मिले इनपुट के मुताबिक यह वारदात 28 साल पहले हुए हत्याकांड से जुड़ा है और इस वारदात को अंजाम देने के लिए भाड़े पर शूटर हॉयर किए गए थे.

क्या हुआ था 28 साल पहले

वाराणसी पुलिस के एक उच्चाधिकारी के मुताबिक 28 साल पहले शराब के ही कारोबार को लेकर राजेंद्र गुप्ता का उनके पिता और भाई के साथ विवाद हुआ था. इस विवाद में राजेंद्र गुप्ता ने पिता, पिता के गनर, छोटे भाई कृष्णा और भयहु मंजू की गोली मारकर हत्या कर दी थी.इस वारदात में कई गवाह थे. इनमें राजेंद्र गुप्ता की मां शारदा देवी खुद चश्मदीद गवाह थीं. हालांकि मामले का ट्रॉयल शुरू हुआ तो एक एक कर सभी गवाह पलटते चले गए.
आखिर में सबूतों और गवाहों के अभाव में राजेंद्र गुप्ता 7 साल जेल काटने के बाद बाहर आ गए और फिर से शराब का धंधा शुरू कर दिया था.

प्रोफेशनल शूटर ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस अधिकारी ने टीवी9 भारतवर्ष के साथ ऑफ द रिकार्ड बात करते हुए बताया कि उस घटना के बाद से ही छोटे भाई का बेटा विक्की बदले की आग में जल रहा था. पुलिस को इनपुट मिले हैं कि विक्की ने ही शूटर हॉयर किए और 28 साल पहले हुई अपने माता पिता की हत्या का बदला ले लिया है. पुलिस के मुताबिक इस वारदात के लिए प्रोफेशनल शूटर्स हॉयर किए गए थे. इन सभी शूटर्स की धरपकड़ के लिए वाराणसी पुलिस तीन राज्यों में दबिश दे रही है.

बेबुनियाद है तांत्रिक और अवैध संबंध का मामला

पुलिस ने पहले खुद ही बताया था कि राजेंद्र गुप्ता के अवैध संबंध थे. चूंकि उनकी पहली पत्नी खुद छोड़ कर चली गई थी. वहीं जेल से छूटने के बाद उन्होंने दूसरी शादी की. पुलिस ने एक दिन पहले दावा किया था कि वह अब किसी तीसरी महिला के संपर्क में थे और उससे शादी करने के लिए ही अपनी पत्नी की हत्या की है. इसके अलावा पुलिस ने एक तांत्रिक का भी जिक्र किया था. कहा था कि कारोबार में बढोत्तरी नहीं होने पर राजेंद्र गुप्ता ने तांत्रिक से सलाह ली थी और उसी तांत्रिक के कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस अब खुद इन दोनों ही एंगल को खारिज कर रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News