Crime- ‘सर ने मेरे कपड़े उतारे, फिर दो आंटी…’, हेडमास्टर की करतूत बताते फूट-फूट कर रोने लगी पांचवीं की छात्रा

‘सर ने मेरे कपड़े उतारे, फिर दो आंटी…’, हेडमास्टर की करतूत बताते फूट-फूट कर रोने लगी पांचवीं की छात्रा

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित एक स्कूल में पांचवीं क्लास की छात्रा से हेडमास्टर ने रेप करने की कोशिश की. वो रेप करने में शायद कामयाब हो भी जाता लेकिन तभी छात्रा चिल्लाने लगी. बच्ची का शोर सुनकर वहां दो महिलाएं आ गईं. उन्हें देख हेडमास्टार भाग गया. जैसे ही बच्ची ने आपबीती घर वालों को बताई तो बात गांव तक भी फैल गई. हेडमास्टर फिलहाल फरार है. उसके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. आरोपी की तलाश जारी है.

मामला रघुनाथपुर दोनवार पर्दानसी के प्राइमरी स्कूल का है. आरोपी हेडमास्टर का नाम मोहम्मद मजहर जीशान है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को बच्ची स्कूल में पढ़ने गई थी. वहां छात्रा से हेडमास्टर ने स्कूल के अंदर रेप की कोशिश की. बच्ची ने बताया कि वो स्कूल में खेल रही थी, इसी दौरान सर ने क्लास में बुलाया और खिड़की बंद करने को कहा. मैंने जैसे ही खिड़की बंद की, उन्होंने गेट बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने मेरे कपड़े उतार दिए. मैं चिल्लाई तो कुछ महिलाएं आईं. इसके बाद वो भाग गए.

बच्ची ने सुनाई आपबीती

बच्ची की मां के मुताबिक, ‘वह सर के डर से किसी को कुछ नहीं बता रही थी. दो दिन से काफी परेशान थी. पूछने पर उसने रविवार को घर में सब कुछ बताया. स्थानीय लोगों ने रविवार को‎ स्कूल में बैठक बुलाई. बैठक में‎ आरोपी हेडमास्टर को बुलाया गया. ‎लेकिन वह सामने नहीं आया.‎ इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और‎ स्कूल पर हंगामा शुरू कर दिया।. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी‎ गई.

आरोपी की तलाश जारी

बच्ची के ‎परिजनों ने फिर थाने में जाकर मजहर जिशान के विरुद्ध‎ FIR दर्ज कराई. सकरा थाना प्रभारी ने बताया- पीड़ित परिवार की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फिलहाल फरार है. उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News