Crime- सवाईमाधोपुर: आदमखोर बाघ टी-86 की हत्या! सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरें, अब तक नहीं मिला शव

सवाईमाधोपुर: आदमखोर बाघ टी-86 की हत्या! सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरें, अब तक नहीं मिला शव

राजस्थान के सवाईमाधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क के अंदर इंसानों के साथ जानवरों का खूनी संघर्ष लगातार जारी है. एक दिन पहले बाघ ने एक आदमी को मार दिया तो 24 घंटे के अंदर लोगों ने बाघ को मार डाला है. बाघ की पहचान टी-86 के रूप में हुई है. सोशल मीडिया पर बाघ के शव की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में बाघ के शव पर घाव के निशान साफ नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मुंह पर किसी धारदार हथियार से वार के भी निशान हैं.

हालांकि अभी तक वन विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि बाघ या उसके शव की तलाश कराई जा रही है. बता दें कि इस वन अभ्यारण्य में बकरी चराने गए उलियाणा निवासी भरत लाल मीणा पर टाइगर टी-86 ने हमला किया था. इस हमले में भरतलाल मीणा की मौत हो गई थी. इस घटना के 24 घंटे के अंदर ही बाघ की मौत की खबरें तस्वीर के साथ सोशल मीडिया में वायरल होने लगीं.माना जा रहा है कि भरतलाल मीणा पर हमले के प्रतिशोध में बाघ की हत्या की गई है.

वन विभाग ने अब तक नहीं की पुष्टि

अभी तक वन विभाग ने बाघ की मौत की पुष्टि नहीं की है. अधिकारियों के मुताबिक अभी तक बाघ का शव मिला नहीं है. उसकी तलाश कराई जा रही है. शव मिलने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि जहां बाघ का शव पड़ा है, वहां चारों तरफ बड़े-बड़े पत्थर भी पड़े हैं. आशंका जताई जा रही है कि पहले पत्थर मारकर बाघ को घायल किया गया और फिर धारदार हथियार से वार किया गया. इस घटना में वन विभाग की लापरवाही का मामला भी सामने आया है.

दिवाली के दिन की घटना

यह वारदात उस समय का है, जब वन विभाग के अधिकारी अपने घरों में दीपावली का त्योहार मना रहे थे. वहीं दूसरी ओर जंगल में इंसानों और बाघ के बीच में खूनी खेल हो रहा था. वन विभागी के सूत्रों के मुताबिक बाघ टी-86 चिरिवा बाघिन लाडली टी-8 और बाघ टी-34 का बेटा था. वन अधिकारियों के मुताबिक टेरेटरी फाइट की वजह से 14 साल के इस बाघ टी-86 ने नॉन टूरिज्म इलाके में अपनी टेरेटरी बना ली थी. विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस बाघ को भरतलाल मीणा की मौत के बदले में मारा गया है. तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि इस बाघ को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा है. हालांकि वास्तविक स्थिति बाघ का शव मिलने के बाद ही साफ हो सकेगा.

(रिपोर्ट- बजरंग सिंह/ सवाई माधोपुर)


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News