Crime- स्टूडेंट्स के साथ हैवानियत! गुजरात में रैगिंग ने ली छात्र की जान, तेलंगाना में टीचर ने जबरन कराया मुंडन

स्टूडेंट्स के साथ हैवानियत! गुजरात में रैगिंग ने ली छात्र की जान, तेलंगाना में टीचर ने जबरन कराया मुंडन

सरकार की लाख सख्ती के बावजूद छात्रों के साथ रैगिंग और उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. गुजरात के पाटन में तो एमबीबीएस के छात्र की रैगिंग के दौरान मौत हो गई. इस छात्र को कुछ सीनियर्स ने तीन घंटे तक खड़ा कर दिया था. उधर, तेलंगाना में एक टीचर ने मामूली सी स्टूडेंट के साथ मारपीट की और नाई की दुकान पर ले जाकर उसके बाल मुंडवा दिए. यह दोनों घटनाएं सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत दी गई है. ऐसे में पुलिस ने भी अपने स्तर पर दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है.

पाटन के धारपुर स्थित जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के छात्रावास में मृत छात्र की पहचान अनिल मेथानिया के रूप में हुई है. वह इस कॉलेज से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. शनिवार रात कॉलेज के ही कुछ सीनियर छात्रों ने रैगिंग के नाम पर उसे टॉर्चर किया. यहां तक कि उसे तीन घंटे तक खड़ा रहने को मजबूर किया गया. इसकी वजह से छात्र गिर कर बेहोश हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कॉलेज के डीन डॉ. हार्दिक शाह के मुताबिक छात्र के सहपाठियों से संबंध में पूछताछ की गई है. इस संबंध में आरोपी छात्रों के खिलाफ रैगिंग निरोधक समिति ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर, बालिसाना थाना पुलिस के मुताबिक छात्र के शव को पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, अन्य छात्रों ने बताया कि 8 सीनियर्स ने मिलकर छात्र को 3 घंटे तक खड़ रहने को मजबूर किया. इसकी वजह से यह घटना हुई है. इस मामले में छात्र के परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन और सरकार में शिकायत दी है.

तेलंगाना में हुई दूसरी घटना

दूसरी घटना तेलंगाना में भी मेडिकल छात्र के साथ हुई है. यहां टीचर ने इस छात्र को नाई की दुकान पर ले जाकर सिर मुंडवा दिया. यह मामला राज्य के खम्मम जिले में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 12 नवंबर का है. मामला प्रकाश में आने के बाद तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों के मुताबिक टीचर को छात्र की हेयर स्टाइल पसंद नहीं आई तो उसने इस वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रिंसिपल ने आरोपी चिकित्साधिकारी को छात्रावास से हटाने का आदेश दिया है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science