Crime- होठों पर सुर्ख लाल लिपस्टिक, आंखों में काजल और बदन पर साड़ी… फंदे से ऐसे लटका मिला 22 साल का सरकारी कर्मचारी

होठों पर सुर्ख लाल लिपस्टिक, आंखों में काजल और बदन पर साड़ी… फंदे से ऐसे लटका मिला 22 साल का सरकारी कर्मचारी

उत्तराखंड के मसूरी में सरकारी कर्मचारी का लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. जिस हालत में उसकी लाश मिली है, वो काफी हैरान कर देने वाला है. सरकारी कर्मचारी ने यहां अपने ही क्वार्टर में फांसी लगाकर खुदकुशी की है. लेकिन सुसाइड से पहले उसने अपना मेकअप किया, होठों पर लाल लिपस्टिक लगाई और साड़ी भी पहनी. फिर फांसी के फंदे से झूल गया.

पुलिस आत्महत्या की वजह सेक्सुअल डिसऑर्डर मान रही है. लेकिन फिर भी अन्य एंगल से भी केस की जांच की जा रही है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय अनुकूल रावत के रूप में हुई है. वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत था. उसे सरकारी क्वार्टर भी मिला हुआ था. इसी क्वार्टर के कमरे में उसने खौफनाक वारदात तो अंजाम दिया.

अनुकूल ने बुधवार देर रात पहले साड़ी पहनी, काजल लगाकर फिर लिपस्टिक लगाई. महिलाओं की तरह पूरा मेकअप किया. उसके बाद फंदे से लटक गया. पुलिस ने बताया- 22 साल का अनुकूल रावत मूल रूप से श्रीनगर गढ़वाल के उफल्डा का रहने वाला था. अनुकूल की डेढ़ साल पहले लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएस) में एमटीएस (मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ) में नौकरी लगी थी. वह एलबीएस के हैप्पी वैली स्थित सरकारी क्वार्टर में अकेले रह रहा था.

ज्यादा बात नहीं करता था

गुरुवार को अनुकूल के ड्यूटी नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश की गई. स्टाफ को उसका कमरा अंदर से बंद मिला. पुलिस के पहुंचने के बाद कारपेंटर ने दरवाजा तोड़ा. अंदर साड़ी पहने और महिलाओं के मेकअप में अनुकूल का शव रस्सी से बनाए फांसी के फंदे पर लटक रहा था. पुलिस ने वीडियोग्राफी और फोटाग्राफी करवाते हुए फंदा काटकर शव को नीचे उतारा. शव को फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पड़ोसियों ने बताया- अनुकूल आस-पड़ोस में रहने वाले दूसरे कर्मचारियों से भी बहुत ज्यादा बात नहीं करता था.

इस तरह से कुछ महीने पहले एक अन्य शख्स ने भी आत्महत्या की थी. पंतनगर में एयरपोर्ट के असिस्टेंट मैनेजर का शव भी महिला के लिबास और श्रृंगार में फंदे से लटका मिला था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News