Crime- ₹50 रुपये दो, मनपसंद तारीख लो … अतुल सुभाष ने पेशकार पर लगाए गंभीर आरोप

₹50 रुपये दो, मनपसंद तारीख लो … अतुल सुभाष ने पेशकार पर लगाए गंभीर आरोप

बेंगलुरु में कार्यरत जौनपुर (Jaunpur) के इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash Suicide Case) ने घरेलू कलह, पत्नी की झूठी मुकदमेबाजी और ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली. लेकिन उससे पहले वो एक वीडियो जरूर बना गए, जिसमें उन्होंने कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए. जिन पर अतुल ने गंभीर आरोप लगाए उनमें से एक हैं जज रीता कौशिक और पेशकार माधव. अतुल ने बताया कि कैसे उन्हें कोर्ट में भी प्रताड़ना दी जाती थी.

अतुल ने वीडियो में कहा- जौनपुर में प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट की जज रीता की कोर्ट में करप्शन 50 रुपये से शुरू होता है. जज साहिबा के बगल में माधव नामक का पेशकार बैठता है. वो हर किसी से रिश्वत मांगता है. चाहे वो बूढ़ा हो, औरत हो, अमीर हो या गरीब. सभी से वो रिश्वत मांगता है. गरीब लोगों से 50 रुपये की रिश्वत ली जाती है. लेकिन जो मोटा मुर्गा होता है, यानि हम जैसे लोग जिनके पास ठीक-ठाक पैसा होता है, उनसे ज्यादा पैसों की डिमांड की जाती है. 500 से लेकर 1000 रुपये तक की ये डिमांड करता है. ये रिश्वत अगली तारीख लेने के लिए ली जाती है.

मान लीजिए आप शनिवार की तारीख लेना चाहते हैं, तो ये जानबूझकर आपको बुधवार की तारीख दे देंगे. जब हम इनसे रिक्वेस्ट करेंगे तो ये आसानी से मानते भी नहीं है. घुमा फिरा कर रिश्वत मांगते हैं. ये चाहते हैं कि हम इनके सामने गिड़गिड़ाएं. पैसे देने के बाद ही ये बात को मानते हैं. हैरानी की बात ये है कि इस बात का पता खुद जज रीता को भी है. माधव उन्हीं के सामने ये रिश्वत मांगता है. दोनों ही घूस लेकर ही जजमेंट देते हैं. रीता कौशिक जज करप्ट हैं. उन्होंने मुझसे खुद पैसों की डिमांड की.

हंस रही थीं जज रीता

अतुल ने अपने वीडियो में बताया कि जब उन्होंने कोर्ट में आत्महत्या की बात की थी तो जज को इस पर हंसी आ रही थी. इतना ही नहीं, उन्होंने केस को सेटल करने के लिए उनसे 5 लाख रुपये के रिश्वत की मांग की. अतुल ने जज पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी अदालत में तारीख के लिए पेशकार को भी घूस देनी पड़ती है. साल 2022 में पेशकार के जरिए उनसे 3 लाख रुपये के रिश्वत की मांग की गई थी. घूस देने से इनकार करने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ एलिमनी और मेंटिनेंस का आदेश जारी कर दिया, जिसके तहत उन्हें हर महीने अपनी पत्नी को 80 हजार रुपये देने का फैसला सुनाया गया.

5 लाख रुपये घूस की डिमांड

इतना ही नहीं, अतुल ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक ने उन पर 3 करोड़ मेंटिनेंस देने का दबाव भी बनाया. पत्नी को बाहर करके जज ने उनसे अकेले में बात की और 5 लाख रुपये खुद के लिए रिश्वत के तौर मांग की. उन्होंने कहा कि वह 5 लाख रुपये उन्हें दे. वह केस को दिसंबर 2024 में ही सेटल कर देंगी.

चार के खिलाफ FIR दर्ज

अतुल सुभाष सुसाइड केस में पत्नी निकिता सिंघानिया समेत कुल 4 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मराठाहल्ली पुलिस ने अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है. अतुल सुभाष की शादी जौनपुर की निकिता सिंघानिया से हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ही निकिता बेंगलुरु से जौनपुर आ गईं और पति अतुल सुभाष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घरेलु हिंसा, हत्या के प्रयास, समेत 9 केस दर्ज करवा दिए थे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News