Crime- 3 साल में 300 लोगों से ठगी, लुभावने हॉलीडेज पैकेज के नाम पर फंसाते थे शिकार, नोएडा में पकड़ा गया ठगी का कॉल सेंटर
यदि आप भी छुट्टियों में कहीं घूमने जाना चाहते हैं और किसी लुभावने हॉलीडेज पैकेज की तलाश कर रहे हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जालसाज आपको अपना शिकार बना सकते हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में ही पुलिस ने ऐसे ही एक कॉलसेंटर का खुलासा किया है. इस कॉलसेंटर में बैठे जालसाज लोगों को लुभावना ऑफर देते हैं. कम पैसे में महंगे और प्रतिष्ठित होटलों में ठहराने का वादा करते हैं और फिर पूरी रकम लेकर गायब हो जाते हैं.
इस कॉल सेंटर काम कर रहे 32 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. हालांकि इस कॉलसेंटर के मालिक समेत 5 लोग फरार होने में सफल हो गए. नोएडा पुलिस के मुताबिक कई महीने से शिकायतें आ रही थीं. इन सभी शिकायतों में ठगी का एक ही पैटर्न था. इन सभी शिकायतों में पीड़ितों को महंगे होटलों में कम पैसे में ठहराने का वादा किया गया था. हालांकि इनमें कुछ मामलों में जालसाजों ने पीड़ितों के घर जाकर रकम वसूल किया था तो कुछ मामलों में ऑनलाइन रकम मंगाई थी.
32 जालसाज अरेस्ट
इस पैटर्न को ध्यान में रखते हुए सेक्टर 63 थाना पुलिस ने मोबाइल नंबर और बैंक एकाउंट के आधार पर आरोपियों को ट्रैक किया और शनिवार को इस कॉल सेंटर का खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक फिलहाल 32 लोग अरेस्ट हुए हैं. इनमें 17 महिलाएं शामिल हैं. जबकि कॉल सेंटर के डायरेक्टर समेत 5 फरार हैं. पुलिस की पूछताछ में कॉल सेंटर संचालक डार्क वेब से लोगों के मोबाइल नंबर खरीदते थे. इसके बाद यहां बैठी लड़कियां और महिलाएं एक-एक नंबर पर फोन कर लोगों को लुभावने हॉलीडेज पैकेज की जानकारी देती थी.
होटल बुकिंग के नाम पर करते थे ठगी
जैसे ही कोई शिकार इनके जाल में फंसता, ये महिलाएं कॉल ट्रांसफर का झांसा देकर अपने साथियों से बात करा देती थी. वहीं सौदा पट जाने पर कॉल सेंटर से कोई आदमी जाकर शिकार के घर से रकम कलेक्ट कर लेता था. इसके बाद आरोपी पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर देते थे. इधर, यात्रा के दिन तक जब होटल में बुकिंग का कंफर्मेशन नहीं मिलता तो लोग पुलिस में शिकायत देते थे. नोएडा पुलिस के मुताबिक आरोपी करीब तीन साल से इस तरह से ठगी कर रहे हैं.
300 से अधिक लोगों से ठगी
अब तक ये जालसाज 300 से अधिक लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. अभी 17 नवंबर को ही इन जालसाजों ने आम्रपाली ईडन पार्क में रहने वाली महिला अनीता के साथ 84 हजार रुपये की ठगी की थी. जालसाजों ने उन्हें नौ दिन के ट्रिप के लिए होटल बुकिंग का झांसा दिया था. जब आखिरी समय तक पीड़िता की बुकिंग कंफर्म नहीं हुआ तो उन्होंने आरोपियों को फोन किया. लेकिन आरोपियों ने उन्हें उल्टा धमका दिया. इसके बाद 28 नवंबर को पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी.
Source link