Crime- 9 बच्चों के पिता को छोड़कर भागी बीवी, 4 बच्चों को भी ले गई साथ…पति का ऐलान- पत्नी ढूंढो मिलेगा इनाम

Table of Contents
9 बच्चों के पिता को छोड़कर भागी बीवी, 4 बच्चों को भी ले गई साथ…पति का ऐलान- पत्नी ढूंढो मिलेगा इनाम

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नौ बच्चों के पिता को उसकी दूसरी पत्नी छोड़कर अपने इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ फरार हो गई. दूसरी पत्नी से भी उसको चार बच्चे हुए हैं. पति ने पत्नी को ढूंढने वाले को नकद इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही पुलिस से भी शिकायत करके पत्नी को बरामद करने के लिए गुहार लगाई है.

रामगढ़ थाना क्षेत्र के काशीराम शहरी आवास योजना में किराए का मकान लेकर रहने वाले 50 वर्षीय बाबुद्दीन अंसारी ने पुलिस को बताया कि मेरा पहला विवाह करीब तीस साल पहले हुआ था. उस शादी से मुझे पांच बच्चे हुए, लेकिन पत्नी का व्यवहार बाद में काफी खराब हो गया. ऐसे में मैंने 15 साल पहले उसे छोड़ दिया. इसके बाद भदोही जिले की रहने वाली फूलजहां से मैंने दूसरी शादी की. इस शादी से भी मुझे चार बच्चे हुए. सभी बच्चे प्राथमिक स्कूल में पढ़ते हैं. पहली पत्नी से हुए बच्चे भी मेरे साथ ही रहते हैं.

तलाक के बाद की दूसरी शादी

पति ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से कुशीनगर का रहने वाला है. दूसरी शादी भदोही की फुलजहां से करने के बाद उसकी जिद पर वह गोरखपुर शहर आ गया. यहां पर मैं प्राइवेट काम करता था. उसके कहने पर उसे एक निजी अस्पताल में काम पर लगवा दिया. अपने कीपैड वाला मोबाइल चलाता था, लेकिन उसे एंड्रॉयड फोन दे रखा था.

पति ने बताया कि जैसे पत्नी घर पहुंचती थी, वह अपनी एक सहेली के साथ रील बनाने में लग जाती थी. अक्सर वह रील बनाने के चक्कर में खाना भी नहीं बनती थी. मैं देर शाम ड्यूटी से आता था तो खाना भी बनाता था. सबसे बड़ी बेटी मुस्कान 13 साल की है, उसके बाद रिजवान, नाजिया और सबसे छोटा आरिफ डेढ़ वर्ष का है. फूलजहां की उम्र करीब 35 वर्ष है.

अचानक घर से गायब हुई बीवी

पति के मुताबिक, कुछ माह से एक अंजान युवक उससे लगातार बात कर रहा था. एक दिन पत्नी को उस युवक से बात करने के लिए मना किया तो वह झगड़ा करने लगी. बीते 10 नवंबर को अचानक घर से गायब हो गई. चारों बच्चे भी उसके साथ चले गए हैं. उसका मोबाइल फोन भी लगातार बंद आ रहा है. मैं उसे हर जगह ढूंढ कर थक चुका हूं. ऐसे में पुलिस के पास आया हूं. यही नहीं, जो भी व्यक्ति मेरी पत्नी व बच्चों को ढूंढ कर ला देगा, उसे मैं कैश इनाम भी दूंगा.

इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि एक महिला के बच्चों सहित गायब होने की शिकायत मिली है. महिला के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया है. लोकेशन मिलते ही पुलिस उस तक पहुंच जाएगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News