Crime- Ajmer Crime: 7 लाख रुपए के लिए मर्डर, लोहे की रॉड से पीट-पीटकर युवक को मारा; 6 घंटे तक शव लेकर घूमते रहे

Ajmer Crime: 7 लाख रुपए के लिए मर्डर, लोहे की रॉड से पीट-पीटकर युवक को मारा; 6 घंटे तक शव लेकर घूमते रहे

राजस्थान के अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र के कालेसरा में एकयुवक की लाठी-डंडों और लोहे की रॉडसे पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के आरोपियों ने एक बोलेरो गाड़ी मृतक से खरीदी थी, जिसकी रकम देने के लिए आज आरोपियों ने मृतक को अपने गांव पीसांगन बुलाया था और फिर एकांत जगह में ले जाकर आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी.

मृतक सुरेश गुर्जर नई और पुरानी कार खरीदने-बेचने का काम किया करता था और वह कार बाजार का संचालक था. आरोपियों ने सुरेश गुर्जर से एक बोलेरो गाड़ी आठ लाख रुपए में खरीदी थी, जिसके एक लाख रुपए देकर बाकि रकम बाद में देने की बात कही थी. आरोपियों ने शेष रकम सात लाख रुपए देने के लिए सुरेश को नागौर से पीसांगन बुलाया. यहां दोनों आरोपियों ने उसकी लाठी-डंडों और लोहे की रॉडसे पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक सुरेश के शव को कंबल में बांधकर खंडहरनुमा मकान में फेंक दिया.

बोलेरो गाड़ी के 7 लाख रुपए लेने गया था

सुरेश गुर्जर अपने घर पर बताकर आया था कि वह पीसांगन बोलेरो गाड़ी की शेष रकम लेने जा रहा है, लेकिन जब वह सुबह तक अपने घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने शक के आधार पर एक आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट थानेमें दर्ज करवा दी. सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने बताया कि परिजनों के शक के आधार पर आरोपी सोनू गुर्जर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि उसने एक खंडहरनुमा मकान में सुरेश गुर्जर का शव फेंका है.

कंबल में लिपटी युवक की लाश मिली

उसके बताए गए स्थान पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंबल में लिपटी हुई लाश को बरामदकर परिजनों से शव की शिनाख्त कराइ. पुलिस को हत्यारे सोनू और मुकेश ने बताया कि सुरेश गुर्जर से खरीदी बोलेरो कार में ही उसकी हत्या करने के बाद सुरेश के शव को छह घंटे तक इधर-उधर घूमाते रहे. आखिर उन्हें जेठाने बाईपास के पास एक सुनसान जगह पर खंडहरनुमा मकान दिखाई दिया, जिसमें उसकी लाश फेंक कर चले गए.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से सुरेश के शव को बरामद किया. उसका शव कट्टेमें डालकर कंबल से बांधकर फेंका गया था. पुलिस ने सोनू गुर्जर के साथ हत्या में लिप्त उसके साथी जेठाना मांगलियावास निवासी मुकेश गुर्जर को भी हिरासत में ले लिया है.

(रिपोर्ट- राजकुमार/अजमेर)


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science