Crime- ‘इन सबको टैक्स देना होगा, हमने करवाए गुरुग्राम में ब्लास्ट…’ लॉरेंस बिश्नोई के साथी ने ली धमाके की जिम्मेदारी

‘इन सबको टैक्स देना होगा, हमने करवाए गुरुग्राम में ब्लास्ट…’ लॉरेंस बिश्नोई के साथी ने ली धमाके की जिम्मेदारी

हरियाण के गुरुग्राम के सेक्टर-2 स्थित क्लब में दो दिन पहले हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के साथी रोहित गोदरा और गोल्डी बरार ने ली है. इनकी ओर से सोशल मीडिया पर फेसबुक पर पोस्ट कर कहा गया है कि डांस क्लब के मालिक दो नंबर से करोड़ो रुपए कमाते हैं, यह टैक्स चोरी करके देश को नुकसान पहुंचाते हैं. इन सबको टैक्स भरना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि ये हल्का धमाका था, हम इससे बड़े धमाके भी कर सकते हैं. 10 दिसंबर को गुडगांव के क्लब में दो बम फेंककर ब्लास्ट किए गए थे.

गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. क्लब पर बम ब्लास्ट के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे. आरोपी ने क्लब को निशाना बनाकर दो बंब फेंके थे. ब्लास्ट इतने जोरदार थे कि उनकी गूंज दूर तक सुनाई दी थी. धमाके से क्लब के शीशे टूट गए थे और क्लब के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लग गई थी. पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया था उसके पास से बम बरामद हुए थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची बम डिस्पोजल टीम ने बरामद बमों को डिस्पोजल किया था.

फेसबुक पर पोस्ट कर ली जिम्मेदारी

फेसबुक पर Rohit Godara Kapurisar नाम के अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया ‘राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा बीकानेर गोल्डी बरार जो कुछ दिन पहले चंडीगढ़ एवं अभी दो दिन पहले गुड़गांव सेक्टर 29 मैं दो क्लब के बाहर बम्ब धमाके हुए हैं वो हमने करवाये हैं. जो जुआ सटोरिये बुकी हवाला कारोबारी और डांस क्लब जो डेली के करोड़ों रुपए कमा रहे हैं इन सबको टैक्स देना पड़ेगा. यह तो कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो हे. इससे भी बड़ा धमाका कर सकते हैं जिससे ऐसे डांस क्लब बिखर जाएंगे. इसे हमारी चेतावनी मत समझना जो बोलते हैं वो करते हैं. जो गरीबों का खून चूसते हैं और जो देश का टैक्स चोरी करके दो नंबर से करोड़ों रुपए कमाते हैं उन सबको भुगतान करना पड़ेगा.’

Lko 2024 12 12t090713.469

चंडीगढ़ में भी किए थे ब्लास्ट, पकड़े गए थे दो आरोपी

क्लब के बाहर हुए धमाके में पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी सचिन के रूप में हुई है. क्लब मालिक के मुताबिक, उन्हें लगातार धमकियां मिल रहीं थीं. इससे पहले 26 नवंबर को चंडीगढ़ में भी ब्लास्ट किए थे. पुलिस ने 29 नवंबर को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कुबूल किया था कि वह गोल्डी बरार के लिए काम करते हैं. दोनों को एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया था. उनके पैरों में गोली लगी थी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News