Crime- गुस्सैल पिता, प्रॉपर्टी को लेकर ताना… मां-बाप के मैरिज एनिवर्सरी पर बेटे का खूनी खेल; दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस की कहानी

गुस्सैल पिता, प्रॉपर्टी को लेकर ताना… मां-बाप के मैरिज एनिवर्सरी पर बेटे का खूनी खेल; दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस की कहानी

दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में हुए ट्रिपल मर्डर का दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है. बुधवार की सुबह यहां एक घर में मां-बाप और उनकी बेटी की हत्या की गई थी. वारदात के दौरान उनका बड़ा बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था. लेकिन पुलिस खुलासे में तीनों हत्या उसी बेटे ने की थी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. उसने हत्या किए जाने का जुर्म कुबूल किया है. दिल दहला देने वाली इस वारदात का पुलिस ने कुछ ही घंटों में पर्दाफाश कर दिया.

घटना नेब सराय इलाके के देवली गांव में हुई. आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता उसे अपमानित किया करते थे और संपत्ति को बहन के नाम करने की कहते थे. पुलिस का कहना है कि इसी के चलते बेटे ने अपने मां-बाप और बहन का कत्ल किया. आरोपी में जिस दिन अपने माता-पिता की हत्या की उसी दिन उनकी मैरिज एनिवर्सरी थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसने अपने परिवार को नींद में चाकू से गोदकर हत्या कर दी. उसके बाद वह टहलने के लिए निकल गया. किसी को शक न हो इसलिए उसने नाटक रचते हुए घर वापस आकर अपने रिश्तेदारों और पुलिस को सूचना दी.

बेटे ने ही दी पुलिस को सूचना

संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन ने बताया कि सराय नेब इलाके में राजेश, कोमल और उनकी बेटी कविता की हत्या हुई थी. उनके बेटे अर्जुन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी यही. उसने दावा किया था कि वह सुबह करीब 5 बजे टहलने के लिए घर से गया था. करीब 7 बजे जब वह वापस घर आया तो उसके माता-पिता और बहन के शव खून से लथपथ पड़े थे. पुलिस को सूचना मिली और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. पुलिस को अर्जुन की बातों पर शक हुआ.

पुलिस का गहराया शक

पुलिस ने घटना की जांच शुरू की. इलाके के सीसीटीवी कैमरे चैक किए, आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कोई हलचल नहीं दिखी. उनके घर में कोई अंदर जाते भी नहीं दिखा. घर में भी जांच की गई तो वहां न कोई तोड़फोड़ और न ही चोरी जैसी वारदात नजर आई. इससे उनका अर्जुन पर शक और गहरा गया. पुलिस ने अर्जुन से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया.

यह भी देखें: दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, चाकू से हमला कर मां-बाप और बेटी की हत्या, बेटा था मॉर्निग वॉक पर

पिता की डांट से हुआ नाराज

अर्जुन ने पुलिस को बताया कि उसी ने तीनों की हत्या की थी. उसने बताया कि वह अपने पिता से नाराज था. उसके पिता पूर्व सैनिक थे और बड़े गुस्सैल थे. वह उसे पढ़ाई और अन्य कामों के लिए आए दिन डांटते रहते थे. हाल ही में उन्होंने पड़ोसियों के सामने उसे पीट दिया. अर्जुन ने बताया कि उसके पिता उससे कहते थे कि वह अपनी सारी संपत्ति अपनी बेटी के नाम कर देंगे. इसी बात को लेकर अर्जुन उनसे रंजिश मानने लगा.

मैरिज एनिवर्सिरी के दिन हत्या

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अर्जुन को लगने लगा था कि उसके माता-पिता अपनी सारी संपत्ति उसकी बहन के नाम कर देंगे. इससे वह अपने आप को अलग-थलग महसूस करने लगा था. इसलिए उसने बुधवार की तीनों की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि उसने 4 दिसंबर का दिन इसलिए चुना कि इसी दिन उसके माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी थी. उसने सुबह सोते समय तीनों की हत्या कर दी.

आर्मी स्कूल से पढ़ाई, मुक्केबाजी का शौक

अर्जुन के पड़ोसियों ने बताया कि मृतक राजेश मूल सुपर से हरियाणा के रहने वाले थे. उन्होंने अपने बेटे को बेहतर शिक्षा दी थी. उसे आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ाया. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कराया. वह एक अच्छा मुक्केबाज भी है. वह मुक्केबाजी प्रतियोगिता में दिल्ली की ओर से खेला है और रजत पदक जीता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News