Crime- बांसवाड़ा: खेल-खेल में मासूम ने निगला विक्स का ढक्कन, गले में अटकने से मौत… घर में 18 साल बाद जन्मा था बेटा

बांसवाड़ा: खेल-खेल में मासूम ने निगला विक्स का ढक्कन, गले में अटकने से मौत… घर में 18 साल बाद जन्मा था बेटा

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के लोहारी थाना क्षेत्र के सरेड़ी बड़ी कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां 14 महीने के मासूम ने खेलते-खेलते विक्स की डिब्बी का ढक्कन निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले, जिसके कारण परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने अस्पताल के गेट पर ताला जड़ दिया और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जानकारी होने पर पुलिस और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों शांत कराया.

घटना सरेड़ी बड़ी कस्बे में हिरेन जोशी के घर हुई, जहां उनका 14 महीने का बेटा मानविक विक्स की डिब्बी से खेल रहा था. इस दौरान उसने ढक्कन निगल लिया. जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वह तुरंत मासूम को सरेड़ी बड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां पर केवल एक नर्स और चपरासी मौजूद थे, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं था. इसके बाद परिजनों ने मासूम को बांसवाड़ा अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई.

डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल लौटकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि डॉक्टरों की गैरमौजूदगी के कारण मासूम को समय पर इलाज नहीं मिल पाया और उसकी जान चली गई. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के गेट पर ताला लगा दिया और चिकित्सा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और स्टाफ की कमी को लेकर भी नाराजगी जताई.

18 साल बाद जन्मा था कोई लड़का

मानविक के पिता ने बताया कि वह एक सरकारी शिक्षक हैं और उनकी पत्नी गृहणी हैं. परिवार में 18 साल बाद एक बेटा हुआ था, जिसके लिए उन्होंने कई मन्नतें मांगी थीं. बेटे के जन्म से परिवार में खुशियां छाई थीं, लेकिन अब उनकी दुनिया पल भर में टूट गई है और वे गहरे दुख में डूबे हुए हैं.

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुदर्शन सिंह और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने सीएमएचओ और बीसीएमओ को बुलाने की मांग की, जिसके बाद बीसीएमओ दीपिका मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने प्रदर्शन को समाप्त किया.


Source link

Leave a Reply

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News