Crime- बिहार: मुजफ्फरपुर में बदमाशों का तांडव, पिकअप से लूट ली मछलियां, ड्राइवर को चलती कार से फेंका
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के सिंगैला गांव के पास बदमाशों ने हथियार के बल पर मछली लदी पिकअप वाहन लूट लिया. ड्राइवर बच्चे लाल महतो ने पुलिस को बताया कि वह पटना मंडी से 45 पेटी मछली लेकर मोतीपुर बस स्टैंड पर व्यापारी की दुकान पर जा रहा था. रास्ते में कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर वाहन रोक लिया. पांच बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उसे घेर लिया.
बदमाशों ने चालक की गर्दन पर चाकू रखकर उसे बंधक बना लिया और पिकअप वाहन से 9,000 रुपये नकदी, मोबाइल, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिए. इसके बाद चालक को कार में बैठाकर अपने साथ ले गए. उन्होंने पिकअप में लगे जीपीएस का पता लगाने की कोशिश की और जब चालक ने जानकारी नहीं दी, तो उसकी पिटाई शुरू कर दी.
चलती कार से फेंका
घटनास्थल से 10 किलोमीटर कुशाही गांव के पास बदमाशों ने चालक के हाथ-पैर बांधकर उसे चलती कार से बगीचे में फेंक दिया. घायल चालक के कराहने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बंधन मुक्त कराया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चालक से घटना की जानकारी ली.
वाहन में थी साढ़े तीन लाख की मछली
पीड़ित चालक महवल निवासी बच्चे लाल महतो ने पुलिस को बताया कि उसने पटना के मछली मंडी से 45 पेटी मछली पिकअप पर लोड की थी. मोतीपुर बस स्टैंड स्थित मछली मंडी के एक व्यवसायी के दुकान पर आ रहा था. चालक के अनुसार मछली की कीमत साढ़े तीन लाख थी.
पुलिस का बयान
डीएसपी पश्चिमी अभिषेक पांडेय ने बताया कि सिंगैला पुल के पास हुई इस लूट की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. टेक्निकल और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है. चालक के बयान के मुताबिक, दो बदमाश पिकअप वाहन लेकर फरार हो गए. घटना के दौरान बदमाशों ने चालक को बुरी तरह पीटा और फिर सुनसान इलाके में फेंक कर भाग निकले.
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में पहले भी हो चुकी हैं. पुलिस ने कहा है कि अपराधियों तक पहुंचने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
Source link