Crime- बिहार: महादलित समाज के युवक ने छू लिया पानी का जग, दुकानदार ने पीट-पीटकर मार डाला; मचा बवाल
देश में भले ही छुआछूत उन्मूलन हो चुका है, लेकिन बिहार में यह कुरीति बदस्तूर जारी है. इसी कुरीति के चलते रविवार को महादलित समाज के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला बिहार के जहानाबाद जिले में नगर थाना क्षेत्र के मल्हचक इलाके का है. मृतक की पहचान लल्लू राम के रूप में हुई है. वह नगर परिषद में सफाई कर्मचारी था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को पटना नेशनल हाईवे 83 पर रखकर जाम लगा दिया. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारी वहां पर साफ सफाई का काम कर रहे थे. इतने में सफाईकर्मी लल्लू राम को प्यास लगी तो वह पास में ही स्थित चाय दुकान पर पहुंचा और जग उठाकर पानी पीने लगा. दुकानदार ने उसे जग से पानी पीते देखा तो आग बबूला हो गया.
डंडे से पीटकर मार डाला
उसके ऊपर आरोप लगाया कि उसने केवल जग नहीं पूरे पानी के केन को ही दूषित कर दिया. इसी बात के लिए दुकानदार राजेश कुमार ने लल्लू राम की लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी. इस घटना में लल्लूराम का सिर फट गया और वह जमीन पर गिर कर तड़पने लगा. मौके पर मौजूद अन्य सफाई कर्मचारियों ने आनन फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही लल्लूराम के समाज के लोग आक्रोशित होकर मौके पर पहुंच गए और दुकानदार पर हमला कर दिया. इतने में सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
हाईवे पर शव रखकर जाम लगाया
पुलिस ने दुकानदार को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराकर उसे भी अस्पताल पहुंचाया. इतने में दलित समाज के लोग भी अस्पताल पहुंच गए और वहां से शव लेकर हाईवे पर पहुंच गए. जहां खूब हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस के मुताबिक रविवार की ही देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं दुकानदार का भी पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है.
Source link