Crime- Chandigarh: चंडीगढ़ पुलिस का निलंबित जवान नशा तस्करी के मामले में साथी सहित गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगी पेशी -#INA

चंडीगढ़ यूटी पुलिस की खाकी पर चोरी का धब्बा लगवाने वाले विभाग से निलंबित एक जवान को उसके एक अन्य साथी के साथ सारंगपुर थाना पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस कर्मी की पहचान कुलदीप कुमार निवासी मुल्लांपुर मोहाली पंजाब के रूप में हुई है। दूसरा आरोपी कुलविंद्र सिंह खुड्ढा अली शेर गांव का रहने वाला है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ सारंगपुर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 21, 29 व बीएनएस-2023 के तहत केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इससे पहले आरोपी पुलिस जवान कुलदीप वर्ष 2023 में अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक सारंगपुर थाना पुलिस में तैनात एएसआई कुलवंत सिंह, एएसआई सुधीर व कांस्टेबल नवीन और संदीप कुमार द्वारा सोमवार की रात को इलाके में गश्त की जा रही थी। जब वह आईआरबी कांप्लेक्स के पास पहुंचे तो उन्होंने दो युवकों को अपनी ओर आते देखा। यह दोनों युवक पुलिस को देखते ही वहां से वापस मुड़ गए और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों को रोककर पूछताछ शुरू कर दी और इनसे वापस मुड़ने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इनमें एक युवक ने अपना नाम कुलदीप तो दूसरे ने कुलविंद्र सिंह बताया।
कुलदीप सिंह ने चेकिंग टीम को अपना आईडी कार्ड दिखाया और कहा कि वह चंडीगढ़ पुलिस का जवान है और आईआरबी में तैनात है। लेकिन शक होने पर चेकिंग टीम ने जब अपने आलाधिकारियों से कुलदीप कुमार के बारे में पता किया तो पता चला कि कुलदीप कुमार को कुछ महीने पहले ही आईआरबी चंडीगढ़ पुलिस से कंप्लसरी रिटायर किया जा चुका है। ऐसे में पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो कुलदीप कुमार के पास मौजूद ग्रे रंग के थैले को चेक किया तो उसमें से एक पैकेट निकला जिसमें सफेद रंग का पाउडर था। 
चेक करने पर यह पाउडर हेरोइन निकली। पुलिस की पूछताछ के दौरान यह हेरोइन से संबंधित कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सकें जिसके चलते निलंबित जवान कुलदीप व उसके दूसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सारंगपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। 

कार चोरी में गिरफ्तार हो चुका यूटी पुलिस का जवान

वहीं, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चंडीगढ़ पुलिस में आईआरबी में तैनात हैड कांस्टेबल कुलदीप कुमार को जनवरी 2023 में पुलिस ने कार चोरी के एक मामले में मोहाली के पड़च निवासी अमित कुमार, फरीदाबाद के सेहतपुर निवासी नजर हुसैन और पानीपत स्थित जगजीवन राम कालोनी निवासी प्रकाश उर्फ पिंटू के साथ गिरफ्तार किया था। 10 जनवरी 2023 को क्राइम सेेल की टीम सेक्टर-11 थानाक्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-11/15 के अंडरब्रिज के पास उत्तराखंड नंबर कार चालक अमित कुमार को दबोचा था। क्याेंकि इस कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। पंजाब नंबर की कार खरड़ के सचिन छाबड़ा के नाम रजिस्टर्ड थी जबकि सेक्टर-45 से चोरी इस कार की शिकायत पर सेक्टर-34 थाने में केस दर्ज हो रखा था। अमित कुमार से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद जांच टीम ने कार चोरी के इस मामले में जवान कुलदीप व अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। इसी केस में विभागीय जांच के बाद आरोपी जवान कुलदीप को चार महीने ही चंडीगढ़ पुलिस ने रिटायर कर दिया था।

Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News