Crime- रेप केस के बदले 600 का मुर्गा… छत्तीसगढ़ में पुलिस ने क्यों की ऐसी डिमांड? SP ने बताई वजह

Table of Contents
रेप केस के बदले 600 का मुर्गा… छत्तीसगढ़ में पुलिस ने क्यों की ऐसी डिमांड? SP ने बताई वजह

छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है. यहां पत्नी से हुए रेप की तहरीर देने पहुंचे पति से पुलिस ने अजीबोगरीब डिमांड कर डाली. कहा- पहले मुर्गा लेकर आओ और 5000 रुपये दो. तभी केस दर्ज करेंगे. पुलिस के मुंह से ऐसी बातें सुनकर व्यक्ति सीधे SP के दफ्तर पहुंचा. उन्हें पूरी बात बताई. SP ने फिर मामले में एक्शन लिया.

पीड़ित शख्स ने कहा- 2 दिसंबर को उसकी पत्नी के साथ रेप किया गया. जिसकी शिकायत करने के लिए वह पत्नी के साथ पंडरापाठ चौकी पहुंचा था. जब वह चौकी में शिकायत लेकर पहुंचा तब चौकी प्रभारी ने उससे 5 हजार रुपये नकद और एक मुर्गा देने की मांग की. शिकायत के अनुसार, उसने चौकी प्रभारी को पांच सौ रुपये दे दिए. इसके बाद में पुलिस उसकी पत्नी की जांच के लिए बगीचा कस्बे में स्थित अस्पताल लेकर गई.

दूसरे दिन कपड़ों की जांच के लिए उसे फिर से बगीचा भेजा गया, तब 1500 रुपये में किराये का वाहन लेकर वह अपनी पत्नी को लेकर बगीचा गया. शिकायत में कहा गया है कि चौकी प्रभारी ने इस दिन उससे और पांच सौ रुपये लिए. प्रार्थी ने प्रभारी को कथित तौर पर छह सौ रुपये का मुर्गा भी खरीदकर दिया. प्रार्थी ने शिकायत में कहा है कि वह कोरवा जाति का गरीब व्यक्ति है। उसने चौकी प्रभारी के कहने पर अपनी जमीन को बंधक रखकर 10 हजार रुपये लिए हैं, जिसमें से नौ हजार रुपये खर्च हो चुके हैं. प्रार्थी ने चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

एसपी ने दिए जांच के आदेश

प्रार्थी के आरोप के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा है कि व्यक्ति ने किसी के बहकावे में आकर यह शिकायत की है. हालांकि, उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. रेप के आरोपी ईश्वर उर्फ पंडित घांसी (27) को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है. लेकिन पुलिस द्वारा पैसों की डिमांड की जांच जारी है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News