Crime- दिल्ली: बस कंधा ही तो टकराया था… 6 सेकंड तक दबाए रखा गला, स्कूल के CCTV फुटेज में प्रिंस के कत्ल की कहानी

दिल्ली: बस कंधा ही तो टकराया था… 6 सेकंड तक दबाए रखा गला, स्कूल के CCTV फुटेज में प्रिंस के कत्ल की कहानी

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में स्थित चिन्मय स्कूल के 6वीं क्लास के छात्र प्रिंस की मौत में अभी भी कई पेंच फंसे हुए हैं. परिजन बेटे की मौत में स्कूल के कई छात्रों को शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने घटना से संबंधित करीब एक मिनट के वीडियो फुटेज परिजनों को सौंपे. लेकिन परिजन इन फुटेज को अधूरा बता रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने घटना के बाकी फुटेज नहीं दिखाए हैं, जिनमें अन्य छात्र उनके बेटे को पीट रहे हैं. पुलिस की ओर से फुटेज मिले हैं, उनमें प्रिंस और एक अन्य छात्र के बीच झगड़ा हो रहा है.

घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर आरोपी छात्र छठी क्लास के छात्र प्रिंस का गला दबा रहा है. 6 सेकंड के वीडियो फुटेज में प्रिंस का गला आरोपी छात्र दबाए रखता है, फिर प्रिंस गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है. घटना के मुताबिक, स्कूल के टीचर प्रिंस को अस्पताल ले जाते हैं, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक छात्र प्रिंस के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक और पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस घटना में शामिल आरोपियों को बचा रही है. उनके बेटे के साथ हुई हाथापाई में कई छात्र शामिल थे. उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. मृत छात्र के पिता सागर का कहना है कि पुलिस ने उन्हें जो सीसीटीवी वीडियो की क्लिप दी हैं वो अधूरी हैं. पुलिस केवल एक छात्र पर कार्रवाई कर मामले लो दबाने की कोशिश में जुटी हुई है. उनका कहना है कि स्कूल के एक अन्य छात्र ने उन्हें बताया था कि प्रिंस को 4-5 छात्रों ने मिलकर पीटा था.

नहीं मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पिता का कहना है कि पुलिस उन्हें शुक्रवार की दोपहर तक प्रिंस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाने के लिए कहा था, लेकिन जब वह थाने पहुंचे तो उन्हें बताया कि अभी पीएम रिपोर्ट आई नहीं है. उन्होंने स्कूल प्रशासन पर भी आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि उनके बेटे को स्कूल से मृत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. उन्हें इसकी जानकरी स्कूल से नहीं दी गई. जब बच्चा फोर्टिस अस्पताल में था तब उन्हें जानकारी मिली. जब वह अस्पताल पहुंचे तो उनके बेटे की लाश दिखाई गई.

कंधा टकराने पर हुआ विवाद

पुलिस के मुताबिक, छात्र प्रिंस की स्कूल के अन्य छात्र से कंधा टकराने पर विवाद हुआ था. जिसमें मारपीट के दौरान प्रिंस के साथ हादसा हुआ. आरोपी छात्र को अगले दिन पकड़ लिया था. उसकी उम्र 12 साल है. सीसीटीवी फुटेज में वह प्रिंस का गला दबाते हुए दिख रहा है. पुलिस ने परिजनों के आरोपों को गलत बताया है.

ये हुई थी घटना

घटना के बारे में मृत छात्र के पिता सागर ने बताया कि उनके बेटे का एडमिशन चिन्मय स्कूल में कराया था. वह स्कूल में छठवीं क्लास का छात्र था. वह खुद उसे छोड़ने के लिए स्कूल जाते थे. हादसे वाले दिन भी वह अपने बेटे को सही सलामत स्कूल छोडकर आए. थोड़ी देर बाद उन्हें फोन आया कि उनके बेटे की तबीयत खराब है और फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया है. जब वह वहां पहुंचे तो उनके बेटे की मौत हो चुकी थी. वहां उन्हें पता चला कि स्कूल में छात्र की पिटाई के दौरान उनके बेटे की मौत हुई है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science