Crime- DJ के गाने से कैंसिल हुई शादी? ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन हो गई नाराज, लौटा दी बारात

DJ के गाने से कैंसिल हुई शादी? ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन हो गई नाराज, लौटा दी बारात

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां डीजे की धुन पर बज रहे गाने को लेकर बाराती और घराती आपस में भिड़ गए. बारातियों ने डीजे वाले से एक गाना बजाने की डिमांड की. लेकिन जब डीजे वाले ने वो गाना नहीं बजाया तो बारातियों ने हंगामा शुरू कर दिया. घरातियों से भी भिड़ गए. इस बात का जब दुल्हन पता लगा तो उसने शादी ही तोड़ दी. दूल्हे से बारात बापस ले जाने को कहा.

परिवार के लोगों ने दुल्हन को समझाया लेकिन वो अपने फैसले पर कायम रही. उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. मामला निगोहा के भद्दी खेड़ा गांव का है. यहां 25 नवंबर को रायबरेली के बछरांवा इचौली गांव से बारात आई थी. दुल्हन अपने दूल्हे राजा का इंतजार कर रही थी. बारात पहुंची तो दुल्हन पक्ष ने उनका धूमधान से स्वागत किया गया. तभी द्वारपूजा के बाद डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया.

दूल्हे के जीजा ने की डिमांड

जानकारी के मुताबिक, दूल्हे का जीजा अपनी पसंद का एक गाना बजाने के लिए कह रहा था. डीजे वाले ने वो गाना नहीं बजाया. जीजा फिर डीजे वाले से भिड़ गया. कहने लगा कि अब तो बस मेरी ही पसंद के गाने बजेंगे. यह देख घरातियों ने भी दूल्हे के जीजा का विरोध किया. बस फिर क्या था. दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. बहसबाजी के बाद मारपीट होने लगी. दोनों पक्ष के लोगों को इसमें चोट भी पहुंची.

समझाने पर भी नहीं मानी दुल्हन

हालांकि थोड़ी देर बाद मामला शांत भी हो गया. लेकिन जब दुल्हन को पता चला कि दूल्हा पक्ष के लोगों ने बवाल मचाया है, वो भी एक गाने की खातिर तो वह नाराज हो गई. उसने शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन की बात सुनकर सभी दंग रह गए. दूल्हे ने उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं मानी. बड़े बुजुर्गों ने भी दुल्हन को समझाया कि इतनी सी बात पर शादी नहीं तोड़ते. लेकिन दुल्हन ने किसी की नहीं सुनी. उसने कहा कि मैं ऐसे घर में नहीं जाऊंगी जहां छोटी सी बात पर मारपीट की जाती है. दुल्हन ने फिर बारात लौटा दी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science