Crime- गुजरात: असली सोना लेकर थमाते थे जाली नोट, ढाई करोड़ की नकली करेंसी के साथ पकड़े गए 4 जालसाज

गुजरात: असली सोना लेकर थमाते थे जाली नोट, ढाई करोड़ की नकली करेंसी के साथ पकड़े गए 4 जालसाज

गुजरात में असली सोना लेकर नकली नोट थमाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. इसी कड़ी में सूरत पुलिस ने चार जालसाजों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इन जालसाजों के पास से 2.57 करोड़ रुपये मूल्य के जाली करेंसी जब्त की है. यह करेंसी 500 रुपये के नोटों की 43 गड्डियों के रूप में हैं. प्रत्येक गड्डी में ऊपर और नीचे 500 रुपये के असली नोट हैं और अंदर नकली नोट भरे हुए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े चारो आरोपियों में से दत्तात्रेय रोकडे, राहुल विश्वकर्मा और राहुल काले महाराष्ट्र के अहिल्यानगर (पूर्व में अहमदनगर जिला) के रहने वाले हैं.

चौथा आरोपी गुलशन गुगाले गुजरात में सूरत का ही रहने वाला है. यह चारों किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें शनिवार की शाम सरोली से अरेस्ट किया है. गिरफ्तारी के वक्त यह चारों जालसाज तीन बैग में नकली नोटों की गड्डियां लेकर पैदल जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक इन जालसाजों के पास से 21 ऐसी गड्डियां भी बरामद हुई हैं, जिनमें 200 रुपये मूल्य के एक हजार नोट थे.

नोटों पर नहीं सीरियल नंबर

सूरत पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से बरामद नकली नोटों पर सीरियल नंबर नहीं है. वहीं रिजर्व बैंक की जगह भारतीय बच्चों का खाता लिखा हुआ है. बता दें कि बीते कुछ समय से सूरत एवं आसपास के इलाकों में ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं. आए दिन जालसाज लोगों को बहला फुसलाकर उनके असली सोने के गहने लेकर नकली नोटों की गड्डियां थमा दे रहे थे.

अन्य मामलों में भी भूमिका तलाश रही पुलिस

इस संबंध में पुलिस के पास लगातार शिकायतें भी आ रही थीं, हालांकि पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था. पुलिस के मुताबिक जालसाजों की तलाश के दौरान ही शनिवार को इन जालसाजों के बारे में सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम ने सरोली के पास घेराबंदी कर इन्हें धर दबोचा है. पुलिस इन जालसाजों से पूछताछ कर रही है. वहीं अन्य मामलों में भी इनकी भूमिका की पड़ताल की जा रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science