Crime- Haryana: महिला सरपंच के ससुर को मारी गोली, तीन हमलावरों ने घर में घुसकर की वारदात -#INA

Table of Contents

करनाल के मूनक में भम्भरेहडी गांव में महिला सरपंच के ससुर पर रंजिश के चलते घर में घुसकर गोली चला दी गई। गोली लगने से घायल 62 वर्षीय महेंद्र को करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन हमलावरों ने पांच-छह राउंड फायर किए हैं। मूनक थाना पुलिस ने तीन नामजद और पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे महेंद्र अपने घर में बैठा था। अचानक तीन युवकों ने घर में घुसकर उन पर गोली चला दी। बताया जाता है कि हमलावर एक बाइक पर सवार होकर आए थे, जिन्होंने अपने मुंह ढके हुए थे। गोली की आवाज सुनकर घायल महेंद्र के छोटे भाई जयेंद्र ने एक हमलावर को पकड़ लिया।

वह जयेंद्र को गोली मारने का भय दिखाकर छूटकर भागने में सफल हो गया। जयेंद्र ने बताया कि हमलावर कल से रेकी कर रहे थे। उन्होंने इस घटना को अंजाम देने के लिए आज का दिन उचित समझा क्योंकि अमावस्या के कारण परिवार के लोग इकट्ठा होकर पितरों की पूजा करने के लिए खेत में जाते और बाद में सारा परिवार घर पर ही इकट्ठा होता है।

जयेंद्र ने बताया कि बाहर आवाज आने से उसे ऐसा लगा कि जैसे बाहर कोई बच्चे पटाखे बजा रहे हैं और कोई पटाखे से घायल हो गया है। इस वह बाहर निकला तो देखा कि तीन युवक जो सफेद, काली, मटियाली टी-शर्ट पहने हुए थे, हाथों में पिस्टल लिए हुए थे। घायल का बेटा अजय कुमार व उसका बेटा घर में चाय पी रहे थे आवाज सुनकर वह भी दौड़कर बाहर आए। इतने में हमलावर हाथ में पिस्टल लिए हुए फरार हो गए।

हमलावरों की पहचान के लिए गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने घायल महेंद्र सिंह के पुत्र अजय की शिकायत पर तीन नामजद व पांच अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
– दर्शन सिंह, थाना प्रभारी, मूनक।

Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News