Crime- Haryana: लिफ्ट के बहाने लूटने वाला दंपती गिरफ्तार, पूछताछ में 10 वारदात स्वीकारी -#INA

Table of Contents

हरियाणा के फतेहाबाद शहर के रतिया रोड पर लिफ्ट के बहाने दो महिलाओं को लूटने मामले में पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार किया है। पति-पत्नी योजना बनाकर कार में लूट की वारदात करते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नहर कॉलोनी रतिया निवासी कमलप्रीत और उसकी पत्नी हैप्पी के रूप में हुई है। पूछताछ में दंपती से 10 वारदात का खुलासा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक गांव अहरवां निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर्मजीत कौर ने 28 अक्तूबर को शिकायत देकर बताया था कि वह अपने घर से गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में जा रही थीं। इस दौरान उन्होंने कार चालक से लिफ्ट ली। कार में सवार एक युवक और युवती ने उसे लिफ्ट दी लेकिन केंद्र के बाहर नहीं उतारा गया।

आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर तेजधार हथियार से चोट पहुंचाई। इस बीच कानों की बालियां (टाॅप्स) और मोबाइल फोन छीन लिए। मामले में कार्रवाई कर पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया। सदर पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहां से हैप्पी को जेल भेज दिया गया जबकि आरोपी कमलप्रीत को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

पूछताछ में ये वारदात कबूली

  • करीब एक सप्ताह पहले गांव अहरवां से एक बुजुर्ग को कार में बिठाकर दो हजार रुपये लूटे।
  • करीब एक सप्ताह पहले गांव अयाल्की के पास एक बुजुर्ग को लिफ्ट देने के बहाने दो हजार रुपये लूटे।
  • सरदूलगढ़ कैंची रतिया से एक बुजुर्ग को कार में बिठाकर उससे 4,000 रुपये लूटकर नागपुर गांव के पास उतारा।
  • करीब चार से पांच दिन पहले ढाणी चाणचक बस अड्डे से एक वृद्धा को लिफ्ट देने के बहाने सोने की बालियां छीनी।
  • करीब एक सप्ताह पहले गांव अहरवां से एक बुजुर्ग को कार में बिठाकर उससे एक मोबाइल फोन और 4,000 रुपये लूटे।
  • करीब एक सप्ताह पहले गांव अहरवां से एक बुजुर्ग को कार बिठाकर उससे एक मोबाइल फोन और 4,000 रुपये लूट लिए।
  • करीब चार-पांच दिन पहले रतिया रोड पर दीप सिंह कॉलेज के पास एक युवक को लिफ्ट देने के बहाने मोबाइल फोन लूटा था।
  • करीब एक सप्ताह पहले रतिया नाली के पास शहर की तरफ एक गर्भवती और बच्चे को गाड़ी में बैठाकर चांदी की पाजेब लूटी थी।
  • करीब एक सप्ताह पहले दरियापुर बस अड्डे से एक महिला को कार में बिठाकर गांव गिल्लाखेड़ा के पास उससे एक मोबाइल फोन और 200 रुपये लूटे।
  • करीब पांच दिन पहले फतेहाबाद बाईपास रतिया पुल के पास से एक मोटरसाइकिल का तेल खत्म हो गया था। उसके चालक को लिफ्ट देने के बहाने एक मोबाइल फोन और 4,000 रुपये लूटे गए।

 

बुजुर्ग दंपती को बनाते थे निशाना

रतिया रोड पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ लूटपाट से पहले 26 अक्तूबर को एक बुजुर्ग दंपती को भी लूटा गया। इस मामले में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। शिकायत में ढाणी चाणचक निवासी सुरजीत कौर ने बताया कि वह 26 अक्तूबर की दोपहर पति सुंदर सिंह के साथ बस स्टैंड पर फतेहाबाद आने के बस का इंतजार कर रही थीं। इस दौरान एक गाड़ी में युवक और युवती आए और फतेहाबाद का रास्ता पूछने लगे। फिर कहा कि अगर आपको फतेहाबाद जाना है तो वह छोड़ देंगे। इसलिए दोनों गाड़ी में बैठ गए। जब वह झाड़ साहब गुरुद्वारे के पास पहुंचे तो आरोपियों ने गाड़ी को वापस मोड़ लिया। जब पति ने विरोध किया तो धमकी देने लगे और ढाणी ठोबा की तरफ ले गए। गाड़ी रोककर कापे का पिछला हिस्सा मारा और फिर गर्दन पर रख दिया। इसके बाद युवती ने उनकी बालियां उतार लीं और फिर गाड़ी से उतारकर फरार हो गए। महिला के अनुसार पति की आंख का ऑपरेशन करवाने के कारण वह तब शिकायत नहीं दे पाए थे।

डेढ़ साल पहले हुई थी आरोपियों की शादी

पुलिस के मुताबिक दोनों ने डेढ़ साल पहले शादी की थी। शादी के बाद अपने खर्चों को पूरा करने के लिए दोनों ने अपराध करना शुरू कर दिया।

लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दंपती को पकड़ा गया है। आरोपी पति को दो दिन के रिमांड पर लिया है जबकि उसकी पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से सामान बरामद किया जाएगा।
– कुलवंत सिंह, डीएसपी, फतेहाबाद।

Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News