Crime- ‘HE is no more…’ डॉक्टर के इतना कहते ही भड़के परिजन, अस्पताल में काटा बवाल, सिलिंडर से चिकित्सक का सिर फोड़ा

‘HE is no more…’ डॉक्टर के इतना कहते ही भड़के परिजन, अस्पताल में काटा बवाल, सिलिंडर से चिकित्सक का सिर फोड़ा

बिहार के भागलपुर में सरकारी अस्पताल में बवाल हो गया. यहां मरीज की मौत पर उनके परिजन भड़क गए. गुस्साए लोगों ने अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर फायर सिलेंडर पटक दिया, जिससे उनका सिर फूट गया. इस भिड़ंत में दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे भी चले. परिजनों ने लकड़ी की कुर्सी उठाकर डॉक्टर व कर्मचारियों पर हमला किया. जिसके हाथ जो लग रहा था, उसी से मारना शुरू कर दिया. इस बवाल में कई लोग घायल हुए हैं.

सरकारी अस्पताल में सड़क हादसे में घायल दो लोग लाए गए थे. उनमें एक शख्स की अस्पताल लाते समय मौत हो गई. डॉक्टर ने जब ‘आई एम सॉरी ही इज नो मोर’ बोला तो मृतक के परिजन भड़क गए. उन्होंने अस्पताल में जमकर बवाल किया. यह घटना पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घटी. शुक्रवार की देर रात डॉक्टर और मृतक के परिजनों के बीच जमकर लड़ाई हुई, परिजनों ने इमरजेंसी के मेन गेट को धक्का देते हुए खोल दिया और फिर अस्पताल कर्मियों से भिड़ गए.

मृत घोषित करने पर हंगामा

घटना के मुताबिक,सड़क हादसे में घायल नाथनगर के टुनटुन साह को डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद यह बवाल हुआ. सबसे पहले परिजनों ने एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को मारना शुरू किया, फिर अस्पताल में प्रवेश कर गए. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक परिजन, डॉक्टर चैंबर में घुस गए और उनके ऊपर फायर सिलेंडर फेंक कर हमला कर दिया, जिससे इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर आवेश घायल हो गए.

डॉक्टर को पीटा, सिलेंडर से किया हमला

हंगामा के बाद डॉक्टरों ने देर रात इलाज बाधित कर दिया. सूचना पर सबसे पहले बरारी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. परिजन उनके साथ भी धक्का मुक्की करने गले. फिर मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर के के सिन्हा, सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, एसडीएम धनंजय कुमार समेत आधा दर्जन थाने की पुलिस पहुंची. रात 12 बजे के करीब पुलिस ने डॉक्टरों को किसी तरह समझा बूझकर इलाज के लिए तैयार करवाया. इस दौरान लगभग 2 घंटे तक इमरजेंसी में इलाज बाधित रहा. मध्य रात्रि में अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

सड़क हादसे घायल मरीज पहुंचे थे अस्पताल

शुक्रवार को नाथनगर के रन्नूचक के रहने वाले 62 वर्षीय टुनटुन साह और उनके दामाद बांका अमरपुर निवासी 32 वर्षीय कन्हाई लाल सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें सरकारी एंबुलेंस से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने टुनटुन शाह को देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके दामाद कन्हाई को भर्ती करने की तैयारी चल रही थी. इतना सुनते ही परिजन आग बबूला हो गए और पहले एंबुलेंस स्टाफ और फिर डॉक्टरों व कर्मियों की पिटाई शुरू कर दी.

पुलिस फोर्स किया तैनात

घटना को लेकर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि घटना किस तरह से हुई है, इसकी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच की जाएगी. लिखित आवेदन मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर दंगा नियंत्रण वाहन को भी बुलाना पड़ा. बरारी, जोग्सर, तिलका मांझी, इशाकचक व औद्योगिक थाना के थाना अध्यक्ष को भी बुलाया. अस्पताल में देर रात तक पुलिस की मौजूदगी रही.


Source link

Back to top button
Close
Contact
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science