Crime- Jammu and Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले में वैशाली के फहीमून की मौत, कंपनी में था सेफ्टी मैनेजर

Jammu and Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले में वैशाली के फहीमून की मौत, कंपनी में था सेफ्टी मैनेजर

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों में एक बिहार के बैशाली जिले के रहने वाले फहीमून नासीर भी थे. महुआ अनुमंडल के अब्बाबकरपुर गांव के रहने वाले वहिदुन नासारी के 53 वर्षीय बेटे फहीमून करीब 6 साल से कश्मीर में रह रहे थे. वहां वह कंपनी में सेफ्टी मैनेजर थे. उनकी मौत की सूचना से परिवार ही नहीं, पूरे गांव में मातम का माहौल है. उनकी पत्नी और बच्चे बिलख रहे हैं.

परिजनों के मुताबिक फहीमून की ही कमाई से घर में चूल्हा जलता था. घटना से थोड़ी देर पहले ही फहीमून ने फोन पर घर वालों से बात की. अगले महीने नवंबर में ही उनकी भतीजी की शादी तय है. इसलिए उन्होंने अब नवंबर में ही घर आने और यहीं पर खरीदारी करने की बात कही थी. फोन कटने के थोड़ी ही देर बाद आतंकी हमले की खबर आ गई.

श्रीनगर-सोनमर्ग टनल में काम कर रहे थे मजदूर

परिजनों के मुताबिक फहीमून की ड्यूटी जम्मू कश्मीर में चल रहे भारत सरकार की महत्वाकांक्षी Z-Morh Project श्रीनगर-सोनमर्ग टनल में थी. इस टनल का काम चल रहा है. गांदरबल इलाके में मजदूर इस टनल में काम कर रहे थे कि आतंकी हमला हो गया. इसमें वैशाली जिले के चेहराकलां थाना क्षेत्र में अब्बाबकरपुर गांव निवासी फहीमुन नासीर की मौत हो गई है.

कुल 7 मजदूरों की हुई मौत

मृतक फहीमून के चार बच्चे हैं. इनमें दो बेटी और दो बेटे हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 7 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं. कहा जा रहा है कि हाल में ही घाटी में बनी उमर अब्दुल्ला की सरकार से आतंकी खफा हैं और सरकार बनते ही वारदात को अंजाम दिया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News