झज्जर में दादरी तोय स्थित मेट सिटी सेक्टर-4 में रह रहे प्रवासी चिनाई मिस्त्री के सिर पर वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के झांसी के भगवंतपुरा निवासी 50 वर्षीय धनीराम के रूप में हुई है।
मृतक के बेटे रविंदर ने बताया कि उसके पिता धनीराम पिछले तीन साल से दादरी तोय में रहकर चिनाई का काम करते थे। वह दो माह से दादरी तोय के सेक्टर-4 में निर्माणाधीन फैक्टरी की बाउंड्री बनाने का काम करते थे। उसको मंगलवार शाम को सूचना मिली कि सोमवार रात को किसी ने उसके पिता की हत्या कर दी है। सूचना पाकर वह दादरी तोय पहुंचा तो पाया कि किसी ने उसके पिता के सिर पर वार करके हत्या की हैं। पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं। पुलिस ने मृतक के बेटे के शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज किया हैं।
पुलिस ने मौके से सीसीटीवी भी कब्जे में लिया हैं। सीसीटीवी में एक व्यक्ति आता नज़र आ रहा हैं। परिजनों ने बताया कि सीसीटीवी में दिखने वाला व्यक्ति दो दिन से गायब हैं।