झज्जर में थाना बेरी के अंतर्गत आने वाले गांव मांगावास में शादी समारोह की पार्टी में डीजे पर हुई कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। युवक को छाती में गोली लगने के बाद परिजन पीजीआई एमएस रोहतक लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की पहचान गांव मांगवास निवासी सचिन (28) पुत्र जयबीर के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद बेरी थाना प्रभारी व सीआईए टीम घटनास्थल पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव मांगावास निवासी दलबीर ने बताया कि गांव में शिल्लु पुत्र करतार के लड़के की शादी के प्रोग्राम में डीजे बज रहा था। उसका भतीजा सचिन व भांजा गांव अहरी निवासी सौरभ प्रोग्राम में गए हुए थे। तभी गांव मांगवास निवासी संजय पुत्र जीत सिंह हाल बेरी के साथ डीजे पर कहासुनी हो गई।
कहासुनी के बाद सचिन व सौरभ वहां से चले गए और अपने चाचा दलबीर की डेयरी पर जाकर बैठ गए। कुछ देर बाद संजय अपने 5-6 साथियों के साथ दलबीर की डेयरी के पास पहुंचा और वहां जाकर उनको गली-गलौच करने लगा। तभी संजय ने दुनाली से गोली चला दी। गोली सचिन की छाती में जाकर लगी। छाती में गोली लगने से सचिन की मौत हो गई। गोली चलाने के बाद सभी आरोपी बिना नंबर की स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी संजय पीएसओ का काम करता है।
गांव मांगावास में डीजे पर कहासुनी होने के बाद गोली चलाने की सूचना मिली। घटनाक्रम में एक युवक को छाती में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गांव मांगावास निवासी सचिन के रूप मे हुई है। मृतक के चाचा के बयान पर संजय व श्याम सहित अन्य 4-5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। मृतक के शव का पीजीआई एमएस रोहतक में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। – अमित कुमार, थाना प्रभारी बेरी।
झज्जर में थाना बेरी के अंतर्गत आने वाले गांव मांगावास में शादी समारोह की पार्टी में डीजे पर हुई कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। युवक को छाती में गोली लगने के बाद परिजन पीजीआई एमएस रोहतक लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की पहचान गांव मांगवास निवासी सचिन (28) पुत्र जयबीर के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद बेरी थाना प्रभारी व सीआईए टीम घटनास्थल पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव मांगावास निवासी दलबीर ने बताया कि गांव में शिल्लु पुत्र करतार के लड़के की शादी के प्रोग्राम में डीजे बज रहा था। उसका भतीजा सचिन व भांजा गांव अहरी निवासी सौरभ प्रोग्राम में गए हुए थे। तभी गांव मांगवास निवासी संजय पुत्र जीत सिंह हाल बेरी के साथ डीजे पर कहासुनी हो गई।
कहासुनी के बाद सचिन व सौरभ वहां से चले गए और अपने चाचा दलबीर की डेयरी पर जाकर बैठ गए। कुछ देर बाद संजय अपने 5-6 साथियों के साथ दलबीर की डेयरी के पास पहुंचा और वहां जाकर उनको गली-गलौच करने लगा। तभी संजय ने दुनाली से गोली चला दी। गोली सचिन की छाती में जाकर लगी। छाती में गोली लगने से सचिन की मौत हो गई। गोली चलाने के बाद सभी आरोपी बिना नंबर की स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी संजय पीएसओ का काम करता है।
गांव मांगावास में डीजे पर कहासुनी होने के बाद गोली चलाने की सूचना मिली। घटनाक्रम में एक युवक को छाती में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गांव मांगावास निवासी सचिन के रूप मे हुई है। मृतक के चाचा के बयान पर संजय व श्याम सहित अन्य 4-5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। मृतक के शव का पीजीआई एमएस रोहतक में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। – अमित कुमार, थाना प्रभारी बेरी।