Crime- मेहसाणा नसबंदी कांड: स्वास्थ्यकर्मी का एक ‘टारगेट’ और युवक की छीनीं खुशियां, दुल्हन ने तोड़ी शादी, Inside स्टोरी
गुजरात के मेहसाणा में हुए नसबंदी कांड में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जिन दो व्यक्तियों की नसबंदी की गई उनमें एक पीड़ित अविवाहित था, उसकी एक महीने बाद शादी होनी थी. नसबंदी के खुलासे के बाद लड़की पक्ष ने युवक से रिश्ता तोड़ दिया है. वहीं, जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने इनकी नसबंदी की थी, वह उन्होंने अपनेटारगेट को पूरा करने के लिए की थी.स्वास्थ्य विभाग ने पुरुष एवं महिला स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रति माह तीन नसबंदी ऑपरेशन का लक्ष्य रखा है.
मिली जानकारी के अनुसार, मेहसाणा जिले के नवी शेधावी गांव के स्वास्थ्यकर्मी जहीर सोलंकी का टारगेट पूरा हो गया था. लेकिन धनाली गांव के स्वास्थ्य कर्मी शहजाद अजमेरी का एक ऑपरेशन का लक्ष्य बाकी था. इसलिए जहीर ने शहजाद को नवी शेधावी के युवक की नसबंदी करा दी. स्वास्थ्य विभाग ने धनाली के स्वास्थ्य कर्मी शहजाद अजमेरी को निलंबित कर दिया गया और जहीर का नाम सामने आया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
झूठ की बुनियाद पर कर दी नसबंदी
इस मामले में यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि ऑपरेशन से पहले पीड़ित युवक को शराब भी पिलाई गई थी. लेकिन यहां कुछ सवाल भी उठते हैं. कि आरोग्य केंद्र ने फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे दे दिया यह बड़ा सवाल है. बताया जाता है कि 22 नवंबर से एनएसवी कैंप में 28 ऑपरेशन किए गए. नसबंदी ऑपरेशन से पहले पत्नी की अनुमति ली जाती है. लेकिन पीड़ित युवक के अविवाहित होने के बावजूद ऑपरेशन कर दिया गया. उसे कागजों में विवाहित दर्शाया और उसका अंगूठा लिया गया.
निलंबित स्वास्थ्यकर्मी ने लगाया आरोप
उधर, धनाली के निलंबित स्वास्थ्य कर्मी शहजाद अजमेरी सामने आए हैं. शहजाद अजमेरी दावा कर रहे हैं कि उन्हें इस पूरे मामले में फंसाया गया है. नवी शेधावी के स्वास्थ्य कर्मियों ने जहीर सोलंकी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शहजाद ने बताया कि जहीर सोलंकी युवक को नसबंदी कराकर लाया था. उसका कहना है कि वह उस शख्स को नहीं जानता था, वह उसके इलाके का भी नहीं था. दावा किया जा रहा है कि जहीर सोलंकी ने युवक की काउंसलिंग भी की थी. उन्होंने माना कि एक केस छूट गया था, इसलिए उन्होंने अपना केस पीड़ित युवक को दिखाया था.
Source link