Crime- Nikita vs Atul Case: कौन है रोहित निगम? जिसकी वजह से अतुल और निकिता के रिश्ते में पड़ी दरार

Nikita vs Atul Case: कौन है रोहित निगम? जिसकी वजह से अतुल और निकिता के रिश्ते में पड़ी दरार

AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुसाइड केस में एक और नई जानकारी सामने आई है. अब जौनपुर फैमिली कोर्ट का एक दस्तावेज सामने आया है. यह निकिता बनाम अतुल के केस का है. इस केस को जज रीता कौशिक देख रही थीं. इसमें निकिता ने अतुल पर दहेज के प्रताड़ित करने, मारपीट करने और दूसरी लड़कियों से अफेयर चलाने का आरोप लगाया था. उस पर अतुल ने सफाई दी. फिर निकिता पर एक लड़के संग अफेयर होने का आरोप लगाया. कहा- उस लड़के के लिए दोनों के बीच कई बार लड़ाई भी हुई. फिर दोनों के रिश्ते में दरार पड़नी शुरू हो गई.

निकिता ने आरोप लगाया था- शादी के बाद से ही अतुल के घर वाले मुझसे 10 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे. हमने शादी में 35 लाख रुपये खर्च किये. 5 लाख कैश अतुल के घर वालों को दिया. फिर भी वो मुझसे 10 लाख रुपये और मांग रहे थे. मेरे मम्मी-पापा को जलील किया गया. इस कारण मेरे पापा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. अतुल ने बेंगलुरु में मेरे साथ कई बार मारपीट की. मेरी मां के सामने भी मुझे मारा-पीटा. उसका हिना उर्फ रिंकी समेत तीन लड़कियों से अफेयर है. वो सारा पैसा अय्याशी में उड़ाता है. इसलिए मैं जौनपुर आ गई.

इस पर अतुल ने कहा- हमारे बीच में सब कुछ ठीक था. लेकिन निकिता कभी भी मेरी बात नहीं मानती थी. मैं शाकाहारी हूं. वो मांसाहारी है. फिर फिर वो मांस खाकर हड्डियां कमरे में फेंक देती थी. इसके लिए मैंने उसे मना किया था. लेकिन वो फिर भी नहीं सुधरी. मुझे शक है कि निकिता का रोहित निगम नामक लड़के से अफेयर है. उसे लेकर हमारे बीच में कई बार लड़ाई हुई. फिर भी वो उससे घंटों-घंटों बात करती थी.

कौन है रिंकी, अतुल ने बताया

हिना उर्फ रिंकी को लेकर अतुल ने कहा- निकिता ने मेरे ऊपर गलत इल्जाम लगाया है. रिंकी मेरे दोस्त की बीवी है. न कि मेरी गर्लफ्रेंड. मैंने दोनों को निकिता से मिलवाया भी है. लेकिन उसे हमेशा लगता था कि रिंकी मेरी गर्लफ्रेंड है. वो जब घर छोड़कर गई तब मुझे नहीं पता था कि वो हमेशा के लिए जा रही है. क्योंकि मुझे वो ये कहकर गई थी कि वो वापस लौटेगी. मैं उसे हमेशा पैसे भेजता था. मेरे अकाउंट में जो भी पैसे मेरी सास ने भेजे हैं, वो उधार के थे. निकिता की मां ने मुझसे उधार लिया था. वही पैसे उन्होंने लौटाए थे.

अतुल सुभाष सुसाइड केस

अतुल ने सोमवार को एक वीडियो बनाया. उसमें निकिता और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर खुदकुशी कर ली. साथ ही 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा. फिलहाल निकिता और उसका परिवार फरार है. अब दोनों में से कौन सही कौन गलत, इसका फैसला तभी हो पाएगा, जब निकिता पुलिस के हत्थे चढ़ेगी.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science