Crime- Patiala Murder: श्मशानघाट में युवक की गोली मारकर हत्या, ताया के फूल चुगने गया था, घात लगाए बैठे थे आरोपी -#INA
Table of Contents
पटियाला के थाना कोतवाली के अधीन पड़ते घलौड़ी गेट के नजदीक स्थित श्मशानघाट में ताया के फूल चुगने पहुंचे युवक की गोलियां मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 29 साल के नवनीत सिंह निवासी सन्नौरी अड्डा के तौर पर हुई है।