Crime- Rohtak: ड्यूटी से लाैट रहे दिल्ली पुलिस के हवलदार से मारपीट, कार की चाबी छीनी, भागकर बचाई जान -#INA
दिल्ली पुलिस के हवलदार का रास्ता रोककर दो गाड़ियों में सवार सात युवकों ने न केवल रास्ता रोक लिया, बल्कि मारपीट कर कार की चाबी छीन ली। हवलदार ने खेतों में दौड़कर जान बचाई। इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ सांपला थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक मोखरा गांव निवासी सुरजीत ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में हवलदार के तौर पर तैनात है। रविवार रात आठ बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह कार से घर लौट रहा था। सांपला के नजदीक चुलियाना मोड़ के पास पहुंचा तो सफेद रंग के टेंपों ने गाड़ी का रास्ता रोक लिया। उसमें से उतरे युवकों ने उसके साथ मारपीट कर कार की चाबी छीन ली। इसी बीच चार लोग और दूसरी कार में सवार होकर आ गए। उसने खेतों में भागकर जान बचाई और पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची। कार की चाबी डिवाइडर के पास मिल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र ने बताया कि छानबीन कर रही हैं कि हवलदार के साथ वारदात की वजह क्या रही।