Crime- बाप का गला रेता, मां और पत्नी को भी मारा; 13 साल के मासूम को दिया जहर… आखिर क्यों हैवान बना बेटा?

हरियाणा में कुरुक्षेत्र के यारा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां परिवार के ही एक सदस्य ने अपनी पत्नी समेत मां-बाप को मौत की नींद सुला दिया. जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान दुष्यंत (38) रूप में हुई, जो शाहाबाद कोर्ट में काम करता था. आरोपी ने बेटे को भी मारने की कोशिश की, लेकिन उसे बचा लिया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के अनुसार, यारा गांव में रुपयों के लेनदेन से तंग आकर दुष्यंत को यह कदम उठाना पड़ा. आरोपी ने पहले अपने पिता को बेहोश किया और बाद में गला रेत कर मर डाला. उसने अपनी पत्नी और मां को भी जहर देकर बेहोश किया और बाद में गला दबाकर हमेशा के लिए सुला दिया. आरोपी ने खुद भी जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली.
13 साल के बेटे को भी नहीं छोड़ा
आरोपी को कत्ल करते समय उसके बेटे ने देख लिया था. इससे घबराकर उसने अपने सिर्फ 13 साल के बेटे को जहर देकर मारने की कोशिश की. हालांकि बच्चे को समय रहते परिजनों ने बचा लिया. उसे बशाहाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी तबीयत सामान्य बताई जा रही.
मामले पर पुलिस ने खोले कई राज
पुलिस को जांच में घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. नोट में रुपयों के लेनदेन का जिक्र था. इस कारण दुष्यंत मानसिक रूप से परेशान था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी दुष्यंत ने पिता को बेहोश करके उनका रेत डाला. पुलिस ने नैब सिंह (55), उसकी पत्नी अमृत कौर (50), अमनप्रीत (35) और आरोपी दुष्यंत (38) का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सुसाइड नोट में पुलिस का भी जिक्र
सुसाइड नोट के मुताबिक, दुष्यंत को सोनीपत का रहने वाला परिवार पैसे के लेन-देन के लिए तंग कर रहा था. इसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. उससे तंग आकर दुष्यंत ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने साहिल की शिकायत पर कोमल, विक्रम, संदीप, चंद्रभान, सलिंद्र, धनपत सिंह और पुलिसकर्मी रोहित व शिव मुनि और को मुकदमे में नामजद किया है.
Source link