सोनीपत के सेक्टर-23 में युवक के साढू पर उनके मकान के बाहर आकर कई हवाई फायर करने व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूलरूप से गांव सलीमसर माजरा निवासी संदीप ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी सुनीता व बच्चों के साथ सेक्टर-23 में किराए पर रहते हैं। उनकी साली अंजू गांव कुमासपुर निवासी आजाद सिंह के साथ शादीशुदा हैं। उनकी साली व साढू में आपसी मतभेद चल रहा हैं। उनकी साली सोमवार दिन में मिलने के लिए उनके मकान पर आई थी। उसके बाद वह वापस लौट गई।
देर शाम उनके साढू आजाद सिंह स्कॉर्पियो लेकर उनके मकान के बाहर आए। वह अपने हाथ में हथियार लिए हुए था। उसने आने के बाद उनके मकान के बाहर कई हवाई फायर किए। जब उन्होंने छत पर जाकर देखा तो आजाद सिंह ने उन्हें मारने के लिए उनकी तरफ सीधा फायर कर दिया। गोलियां मकान के शीशे में जाकर लगी। उसके बाद आरोपी अपनी गाड़ी में बैठकर भाग गया।
कॉल कर दी मारने की धमकी
संदीप का आरोप है कि बाद में उनके साढू ने उनके पास कॉल की। कॉल कर आरोपी ने धमकी दी कि तू मेरी पत्नी व लड़की को रखेगा तो तेरे को जान से मार दूंगा।
पत्नी ने कॉल कर पुलिस बुलाई, दर्ज कराया मुकद्मा
पीड़ित संदीप की पत्नी सुनीता ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।