Crime- ऐसा ‘सोतू चोर’ देखा क्या? चोरी किया और वहीं सो गया, रात भर लेते रहा खर्राटे, सुबह गांववालों ने देखा तो…
राजस्थान के बूंदी जिले में चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक गांव के खेत में चोर ने वारदात को अंजाम दिया और वहीं सो गया. जब सुबह गांववालों ने चोर को देखा तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है.
उमरच गांव में यह घटना शनिवार रात की है. हंसराज नामक चोर ने आधा दर्जन खेतों से विद्युत केबल चुराई. चोरी के बाद वह खेत में बनी झोपड़ी में चोरी की गई केबल के साथ सो गया था. सुबह जब ग्रामीणों ने उसे देखा और उसके पास चोरी की केबल पाई गई. गुस्साए गांव वाले उसे पकड़कर गांव ले आए और पेड़ से उल्टा लटका दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे लाठियों और डंडों से पीटा. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंसराज को छुड़ाया.
नशे में धुत था चोर
पुलिस ने बताया कि हंसराज पहले से तालेड़ा थाना क्षेत्र में वांछित था और उसके खिलाफ कई चोरी के मामले थे. नशे में धुत हंसराज ने आधा दर्जन खेतों से केबल चुराई थी और खेतों में बनी झोपड़ी में सो गया था. सुबह जब गांव वाले वहां पहुंचे, तो उन्होंने उसके बैग से चोरी की गई केबल बरामद की. गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पहले तो पिटाई की और फिर उसे गांव में ले जाकर पेड़ से उल्टा लटका दिया.
इलाके में हो रही है लगातार चोरी
यह घटना उस समय हुई जब गांववाले चोरियों से परेशान थे और पहले भी पुलिस से कार्रवाई की मांग कर चुके थे. हालांकि, पुलिस को चोरों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल रही थी. इस बार गांववालों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
चोर को उल्टा लटका कर पिटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मारपीट करने वाले पांच ग्रामीणों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह भी कहा कि किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मामले पर पुलिस का बयान
सदर थाने के एएसआई जय सिंह का कहना है कि वे मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे, जहां एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बिठा रखा था. इस बीच तालेड़ा थाना पुलिस भी पहुंच गई.
पुलिस ने बताया कि हंसराज पहले भी तालेड़ा थाना क्षेत्र में केबल चोरी के मामले में वांछित था, और उसे तालेड़ा पुलिस को सौंप दिया गया है.
Source link