Crime- होटल के कमरे में अकेली थी लड़की, अचानक घुस आए 5 लड़के, कपड़े उतारकर खींचने लगे फोटो; 75 दिन बाद…

होटल के कमरे में अकेली थी लड़की, अचानक घुस आए 5 लड़के, कपड़े उतारकर खींचने लगे फोटो; 75 दिन बाद…

16 सितंबर की वो दिन… इस तारीख को पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक लड़की शायद ही कभी भूल पाएगी. वो झारखंड के रांची में पेपर देने आई थी. लेकिन यहां उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लड़की अपने पिता के साथ कटहल मोड़ के काव्यन रेसीडेंसी में ठहरी थी. जब उसके पिता डिनर करने गए तो वो कमरे में अकेली थी. इस दौरान पांच अनजान लड़के जबरन उसके कमरे में घुस आए.

आरोप है कि पांचों लड़कों ने पहले उससे बातचीत शुरू की. फिर उसके जबरन उसके सारे कपड़े उतार दिए और फोटो खींच लिए. वो उसे फिर डराने धमकाने लगे. तभी लड़की के पिता वहां आ गए. उन्हें देख लड़के मौके से भाग गए. लड़की ने रोते-बिलखते पिता को सारी बात बता दी. लाज शर्म से उस वक्त उन्होंने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया.

लेकिन घर आने के बाद से लड़की काफी डरी सहमी से रहने लगी. वो डिप्रेशन में चली गई. यह देख पिता से रहा न गया. उन्होंने फिर 1 दिसंबर को थाने में आकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया- 16 सितंबर को मेरी बेटी का आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी में पेपर था. हम लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. इसलिए रांची में आकर हमने काव्यन रेसीडेंसी में कमरा किराए पर लिया. हमें कमरा नंबर 104 मिला था. होटल से यूनिवर्सिटी पास में ही है. पेपर देकर बेटी वापस आई. वो काफी थक गई थी. इसलिए कमरे में रेस्ट करने लगी. मैं डिनर के लिए बाहर गया तो उस होटल में ठहरे पांच लड़के मेरी बेटी के कमरे में जबरन घुस आए.

उदास रहने लगी लड़की

पिता ने आगे कहा- उन्होंने मेरी बेटी के हाथ-पैर पकड़े. फिर उसके सारे कपड़े उतारकर अश्लील फोटो खींचे. वो उसके साथ गलत हरकत करने ही जा रहे थे कि मैं वहां आ गया. मुझे देखते ही सभी लोग वहां से भाग गए. रात का वक्त था तो पता नहीं लगा कि वो सभी कहां गए. बेटी ने फिर मुझे सारी आपबीती बताई. हमने लोकलाज के ये बात किसी को नहीं बताई. लेकिन घर लौटकर वो उदास रहने लगी. उसे सदमा लगा था. मैंने फिर तय किया कि पांचों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज करवाऊंगा.

पांचों आरोपियों के खिलाफ FIR

नगड़ी पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मालदा के सुभेंदु मंडल, शांतनु मंडल, तमिलनाडु के अभिषेक दत्ता, अर्कापराव दत्ता, सोमनाथ शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने कहा- हम मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science