Crime- धौंस जमाने के लिए पेट्रोल पंप पर की थी फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा
उत्तर प्रदेश के सीएम सिटी गोरखपुर की पुलिस ने मामूली विवाद में तमंचा दिखाने और पेट्रोल पंप पर धौंस जमाने के लिए फायरिंग के आरोपी को एनकाउंटर में धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक यह बदमाश शाहपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ अलग अलग थाने में लूट, मारपीट, हत्या की कोशिश समेत कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. अब पुलिस इस बदमाश के आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी है.
मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक बीते 6 दिसंबर को पैडलेगंज-नौसड़ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर तीन बदमाशों ने मामूली विवाद में फायरिंग की थी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. सीसीटीवी फुटेज से बदमाश सर्फराज की पहचान कर पुलिस उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी बीच मुखबिर से मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर इस बदमाश का एनकाउंटर किया है. सर्फराज के पैर में गोली लगी है.
6 दिसंबर को की थी फायरिंग
गोरखपुर पुलिस के मुताबिक रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर 6 दिसंबर की शाम को शाम को यह बदमाश अपने दो साथियों के साथ पेट्रोल भरने पहुंचा था. उस समय इसके आगे एक बाइक सवार युवक था. आरोप है कि बदमाशों ने बाइक सवार से पहले पेट्रोल डलाने के लिए विवाद किया और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक बदमाश ने तमंचा निकाल कर बाइक सवार युवक पर फायर कर दिया. गनीमत रही कि बाइक सवार इस वारदात में बाल-बाल बच गया.
बदमाश के पैर में लगी गोली
उधर, पेट्रोल पंप पर फायरिंग की आवाज से दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में सीसीटीवी फुटेज निकालकर बदमाश की पहचान कराई गई.इसी बीच रविवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से इस बदमाश की लोकेशन गोरखनाथ थाना क्षेत्र में मिली. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की. जहां दोनों तरफ से फायरिंग हुई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस बदमाश के पैर में गोली मारकर दबोच लिया है. फिलहाल पुलिस ने इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Source link