Crime- दिल्ली के DPS और GD गोयनका सहित तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों को वापस भेजा घर… अलर्ट पर पुुलिस

दिल्ली के DPS और GD गोयनका सहित तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों को वापस भेजा घर… अलर्ट पर पुुलिस

राजधानी दिल्ली के तीन नामी स्कूलों को बम (School Bomb Threat) से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसमें एक स्कूल आरके पुरम में, दूसरा पश्चिम विहार और तीसरा मयूर विहार फेज-1 में स्थित है. स्कूलों को बम की यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली है. स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद तुरंत एहतियात के तौर पर बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है और मामले की सूचना अग्निशमन और पुलिस (Police Alert) को दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, जिन तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल, जीडी गोयनका और मदर मैरी स्कूल शामिल हैं. जैसे ही धमकी भरे ई-मेल स्कूल वालों ने देखे तो तुरंत छात्रों को घर वापस भेज दिया गया. तीनों स्कूलों के बाहर पुलिस का पहरा है.

पहले भी मिली धमकी

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस साल की शुरुआत में भी ऐसे मामले कई बार सामने आए हैं. इससे पहले 2 फरवरी 2024 को भी डीपीएस आरकेपुरम के प्रिंसिपल को एक मेल के जरिए स्कूल में बम होने की धमकी दी गई थी. इसके बाद मई में भी कई स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर की मेल आईडी पर धमकी भरा मेल किया गया था.

यूपी पुलिस को मिली बम की सूचना

वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस को रविवार सुबह तीन प्रमुख स्थानों पर बम होने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद इन स्थानों पर तलाशी ली गई लेकिन यह सूचना अफवाह निकली. अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे 112 नंबर पर सूचना मिली कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बसअड्डे पर बम रखे गए हैं जिसके बाद सुरक्षाबलों को संभावित खतरे के बारे में सचेत किया गया और बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों की मदद से विशेष जांच अभियान चलाया गया.

अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) मनीषा सिंह ने कहा, पुलिस की टीम ने बम निरोधक दस्तों के साथ गहन जांच की. हालांकि, इनमें से किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पुलिस उस फोन नंबर का पता लगा रही है जिससे यह कॉल की गई थी और फोन करने वाले को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.




Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News