Crime- UP: श्रद्धा, महालक्ष्मी और अब ये कौन? हापुड़ के NH9 पर सूटकेस में मिला युवती का शव

UP: श्रद्धा, महालक्ष्मी और अब ये कौन? हापुड़ के NH9 पर सूटकेस में मिला युवती का शव

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एनएच 9 के पास एक युवती का शव सूटकेस में मिला है. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सूटकेश को देखकर पुलिस को सूचना दी. वहीं सूटकेश में शव मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. आशंका है कि युवती की हत्या के बाद शव को यहां ठिकाने लगाया गया है. शव को हाईवे से खाई में घसीटने के निशान भी मिले हैं. इससे जाहिर होता है कि शव को किसी गाड़ी में इस स्थान पर लाया गया था और गाड़ी से शव को घसीटकर 20 फुट नीचे खाई में डाला गया.

पुलिस के मुताबिक शव का पंचनामा कराया गया है. इसमें युवती के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. उसके गले पर भी निशान मिले हैं. ऐसी संभावना है कि युवती की मौत गला घोंटने की वजह से हुई है. सूटकेस में युवती के कपड़े रखे हैं. इससे लग रहा है कि युवती अपने घर से भाग कर आरोपियों के पास आई होगी, जहां उनका झगड़ा हुआ होगा और इसी दौरान आरोपियों ने उससे गला छुड़ाने के लिए उसका गला घोंट दिया होगा. मामला एनएच नौ पर बाईपास का है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक इस सूटकेस कांड के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है.

डॉग स्क्वायड के साथ फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

सूटकेस में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सीओ जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इतने में हापुड़ के एडिशनल एसपी विनीत भटनागर भी फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की हर एंगल से जांच शुरू कराई. काफी प्रयास के बाद घटना के तार जुड़ते नजर नहीं आए तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडिशनल एसपी विनीत भटनागर के मुताबिक इस शव से संबंधित सूचना हापुड़ के सभी थानों में भेजने के साथ ही आसपास के जिलों की पुलिस को भी दी गई है.

अपने ही सूटकेस में बंद हुई युवती की लाश

घटना स्थल की जांच करने के बाद पुलिस ने बताया कि सूटकेस में शव को बंदकर किसी कार में रखा गया था. इस कार को बाइपास पर रोका गया और यहां से शव को घसीटते हुए 20 फुट नीचे तक ले जाया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह सूटकेस खुद लड़की का हो सकता है. संभवत: वह इस सूटकेस में अपने कपड़े लेकर आरोपी के पास आई होगी. इस युवती की लंबई 5 फीट है, लेकिन उसके पैरों को मोड़ कर इस सूटकेस में डाला गया है. फिलहाल पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस की जांच के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News