Crime- पत्नी और दो सालियों ने की ऐसी डिमांड, पति ने WhatsApp पर लगाया स्टेटस… फिर दे दी जान

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक शख्स पर धर्म परिवर्तन का इतना दबाव बनाया गया कि उसने अपनी जान ही दे दी. मरने से पहले उसने WhatsApp पर एक स्टेटस डाला. साथ ही रिश्तेदार को मैसेज कर सुसाइड नोट भी भेजा. रिश्तेदार की मानें तो युवक की पत्नी और ससुराल वाले उसपर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे. वो इसे लेकर कई दिनों से परेशान था.
मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम लिनेश साहू था. वह अर्जुनी थाना क्षेत्र के पोटियाडीह गांव का रहने वाला था. एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. पुलिस ने बताया- लिनेश साहू का शव 7 दिसंबर को सुबह उसके घर पर छत से लटका हुआ मिला था. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि साहू ने आत्महत्या करने से पहले व्हाट्सएप पर अपना स्टेटस अपडेट किया था.
धर्म परिवर्तन का दबाव
WhatsApp पर उसने लिखा था, ‘मैं अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान हूं. क्योंकि वो मुझ पर धर्म बदलने के लिए दबाव डाल रहे हैं. जब मैं अपनी ससुराल गया तो पत्नी, सास और दो सालियों ने भी मुझे अपना धर्म बदलने के लिए परेशान किया. कहा कि वे बाद में मेरी मां और पिता को मना लेंगी.’ साहू ने 7 दिसंबर को सुबह 3:43 बजे अपने बहनोई के साथ व्हाट्सएप मैसेज भी साझा किया था.
साली की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक, साहू ने पिछले साल सितंबर में रायपुर निवासी करुणा से शादी की थी. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने करुणा (27), उसके माता-पिता राजकुमार (54) और गौरी साहू (48), उसकी बहन किरण साहू (31) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि करुणा की छोटी बहन कनिष्का साहू का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
Source link