यूपी- हाथरस में साइबर ठगी गैंग का खुलासा, सस्ते में सीमेंट-सरिया बेचने का झांसा देकर बनाते थे शिकार – INA

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने सस्ते दामों पर सीमेंट, सरिया और अन्य सामान बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को ठगता था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 स्मार्टफोन, 26 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, 24 आधार कार्ड, 14 पैन कार्ड, 3 वोटर आईडी और ठगी के एक लाख से अधिक रुपए बरामद किए हैं. जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने किया .

पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि गिरोह के सदस्य ऑनलाइन वेबसाइटों पर सस्ते सामान का फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को झांसे में लेते थे. जब कोई ग्राहक संपर्क करता था तो सस्ते दामों पर सामान देने का लालच देकर उनसे एडवांस में पैसे अपने बैंक खातों में डलवा लेते थे. ये बैंक खाते फर्जी दस्तावेजों के जरिए खोले गए थे.

पीड़ित ने पुलिस से की थी शिकायत

आरोपी आधार कार्ड में लिखे एड्रेस को बदलवाकर नए सिम कार्ड और बैंक खाते खुलवाते थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड प्रिंस नाम का व्यक्ति है जो झारखंड के जामताड़ा में रहता है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि प्रिंस गिरोह के सभी लोगों को ठगी के तरीके सिखाता था. गिरोह पिछले छह महीने से हरियाणा के कुंडली क्षेत्र में रहकर ठगी कर रहा था. हाथरस निवासी बनवारी लाल ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने घर बनाने के लिए गूगल पर सस्ते सीमेंट और सरिया के डिस्ट्रीब्यूटर का नंबर ढूंढा.

आरोपी सुखदेव मिश्रा ने उनसे संपर्क कर सामान देने का वादा किया और एडवांस में पैसे मांगे. पैसे भेजने के बाद जब न सामान मिला और न ही आरोपी का फोन चालू हुआ. तब उन्हें ठगी का पता चला. शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया गया.

पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक हाथरस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया. साइबर टीम की तकनीकी जांच और अथक प्रयासों के बाद, पुलिस ने आरोपियों को हाथरस के हतीसा पुल के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक निपुन अग्रवाल ने इस कार्रवाई को सराहनीय बताते हुए टीम को 25,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की. मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News