देश – अब इस राज्य में तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान फेंगल! IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद #INA

Cyclone Fengal Update: चक्रवाती तूफान फेंगल ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में शनिवार को भारी तबाही मचाई. जिसके निशान अभी भी देखने को मिल रहे हैं. फिलहार दोनों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के पड़ोसी राज्य केरल में चक्रवाती तूफान फेंगल के चलते भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल चक्रवाती तूफान फेंगल उत्तरी तमिलनाडु के ऊपर एक मजबूत निम्न दबाव वाले क्षेत्र के रूप में स्थित है. जिसके चलते केरल में भारी बारिश होने की संभावना है.

मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, इस चक्रवाती तूफान के अरब सागर की ओर बढ़ने और 3 दिसंबर तक उत्तरी केरल और कर्नाटक से गुजरने के साथ ही इस प्रणाली के और तेज होने की आशंका है. जिसके चलते केरल के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है. जिसके चलते आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में अभी लागू रहेगा ग्रैप-4, सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को लेकर जताई नाराजगी

राज्य के ज्यादातर हिस्से में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को केरल के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. हालांकि मंगलवार को ये विकराल रूप ले सकती है. इस दौरान राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में बहुत भारी वर्षा और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही मंगलवार को राज्य के उत्तरी और मध्य भागों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में अगले पांच दिनों तक कभी-कभी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है.

ये भी पढ़ें: टॉयलेट साफ करेंगे सुखबीर सिंह बादल, एक गलती की मिली ऐसी सजा

इन जिलों में भारी बारिश की आशंका

इसी के साथ मौसम विभाग ने केरल के 5 उत्तरी जिलों वायनाड, कन्नूर, मलप्पुरम, कोझीकोड और कासरगोड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसी के साथ राज्य के राजस्व मंत्री के राजन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि उत्तरी केरल में बारिश तेज होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: अभी दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान, दलित प्रेरणा स्थल पर जारी रहेगा प्रदर्शन

तमिलनाडु के इस जिले में बंद किए गए स्कूल

वहीं तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल के चलते हुई भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ आ गई है. कुड्डालोर जिले में भी बाढ़ ने काफी नुकसान किया है. बाढ़ के प्रभाव को देखते हुए कुड्डालोर के जिला कलेक्टर ने स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science