अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में गोभी के खेत में मिली किसान की लाश= पड़ोसी पर लगा मर्डर का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मिंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर बजार वार्ड संख्या-12 में गोभी के खेत में एक व्यक्ति का शव मिला है। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बथनाहा थाना पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बथनाहा थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करा कर मृत व्यक्ति के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।
मृतक की पहचान सोनापुर बजार वार्ड संख्या-12 निवासी मोहम्मद सहमद के बेटे मोहम्मद अब्दुल (55) के रूप में की जा रही है। मृतक अब्दुल को 5 लड़का और 3 लड़की है मृतक किसान सब्जी खरीदकर बाजार में बेचने का काम करते थे।
मृतक के बेटे ने पड़ोसी पर ही फोन कर बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे मोहम्मद जावेद ने बताया कि उनके पिता गुरुवार की रात 9 बजे के करीब खाना खाकर सोने चले गए थे। इसी बीच किसी ने उनके पिता को फोन कर बुलाया और उनकी हत्या कर दी है। पिता के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं।
मृतक के बेटे ने बताया कि जहां उनके पिता का बॉडी मिली है उससे कुछ ही दूरी पर मोहम्मद अंजर के घर पर खून के धब्बे और कुछ निशान मिले हैं मौके से अंजर व उनके परिवार वाले घर से भी फरार हैं। बथनाहा थाना अध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजन ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।