यूपी- बरेली में एक्ट्रेस के बेटे का मिला शव, नशे के ओवरडोज से मौत; साथियों ने खाई में फेंका – INA
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिसमें अभिनेत्री सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे सागर गंगवार का शव बरामद हुआ है. सपना सिंह, जो ‘क्राइम पेट्रोल’, माटी की बन्नो, प्रतिज्ञा और वारिस समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं, ने हत्या का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि सागर और उसके दोस्तों ने नशा किया था, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. फिर सागर के दोस्तों ने उसे खाई में फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
शनिवार से ही लापता था
सागर बरेली के थाना इज्जतनगर के आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा के पास रहता था और स्प्रंगडेल स्कूल में 8वीं का छात्र था. शनिवार से वह लापता था और सोमवार को उसका शव इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अधलखिया गांव के नाले से बरामद हुआ. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव को देखते ही अभिनेत्री बेहोश
सागर की मां सपना सिंह मुंबई से बरेली पहुंच गईं, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था. सपना ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई. शव को देख सपना बेहोश हो गईं. एक्ट्रेस और उनके परिजनों ने मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बरेली-बीसलपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सपना सिंह ने मांग की है कि सीएम योगी उनके बेटे के हत्यारोपियों का एनकाउंटर कराएं या उन्हें फांसी की सजा हो. पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया.
ड्रग्स लेने की बात आई सामने
पूछताछ के दौरान एक आरोपी अनुज ने बताया कि उन्होंने ड्रग्स लिया था और सागर को ओवरडोज हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई. डर की वजह से उन्होंने सागर के शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपी जाते हुए दिखे. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. वहीं सपना सिंह का कहना है कि पुलिस उनके बेटे की मौत को ड्रग्स और जहर से जोड़कर आरोपियों को हल्के में छोड़ना चाहती है, जबकि उनके बेटे की हत्या की गई है.
Source link