संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र का कमरे में मिला शव
🔵युवक विद्यालय परिसर में बने कमरे में अपने पिता के साथ रहकर करता था पढ़ाई, जुडा था संघ से
🔴अचानक युवक की मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
कुशीनगर। जनपद के कसया शहर के फाजिलनगर जाने वाली मार्ग पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर के एक कमरे में 16 वर्षीय छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। बताया जाता है कि मृतक के पिता ने पोस्टमार्टम न कराने और शव को पैतृक गांव ले जाने की बात कही। इस पर पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए पुलिस वापस लौट आयी। इधर युवक की मौत को लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
जानकारी के मुताबिक मृतक शिवम प्रताप सिंह उर्फ गगन अपने पिता रामजी सिंह के साथ सरस्वती शिशु मंदिर विद्यायल के परिसर में बने आवास में रहकर पढ़ाई करता था और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेट जुड़कर संघ के लिए कार्य को देखता था। युवक महर्षि अरविंद विद्या मंदिर में कक्षा 10 का छात्र था। युवक के पिता रामजी सिंह सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक है, जो मकर संक्रांति को लेकर विद्यालय में छूटी के चलते अपने पैतृक निवास महराजगंज जनपद के घुघली, गांव अहिरौली दुबे गए हुए थे। बुधवार को जब वह विद्यायल स्थित कमरे पर पहुंचे तो देखा कि कमरे में बेटे का शव है। वह स्तब्ध रह गए, देखने से ऐसा प्रति हो रहा था कि घटना बीते मंगलवार रात की है।
🔴मिलनसार स्वभाव का था शिवम, शव के पास मिला पत्र का चर्चा जोरो पर
कसया शहर में इस बात कि चर्चा जोरो पर है कि शिवम काफी सरल व मिलनसार स्वभाव का था। वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाता था, पिता की अनुपस्थिति में वह विद्यायल प्रबंधन का काम भी संभालता था। अचानक विद्यालय परिसर में स्थित कमरे में संदिग्ध शिवम् का शव मिलना लोगो के गले नहीं उतर रहा है। चर्चा जोरों पर है कि शिवम के शव के पास एक पत्र मिला है, जिसमें संघ से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों का नाम लिखा था, पत्र में खुद को और पिता को प्रताड़ित करने का जिक्र किया गया था, हालांकि पुलिस सुसाइड नोट मिलने की बात को सिरे से खारिज कर रही है। पुलिस का कहना है कि शव कू पास कोई पत्र नही मिला है। पिता ने लिखित रूप से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न करने की बात कही और बेटे के शव को लेकर पैतृक गांव चले गए। शव के पास पत्र मिलने की बात में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता, धुआं वही उठता है जहां आग लगी होती है।
🔴पिता ने पोस्टमॉर्टम से किया इनकार, पुलिस कर रही है जांच
कसया प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। जांच की जा रही है, हालांकि, पिता की इच्छा पर शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया। पंचनामा पूरा करने के बाद शव को पिता को सौंप दिया गया। जिसे वे अपने पैतृक गांव ले गए।