ससुराल में रह रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत जांच में जुटी पुलिस
जुगैल/ सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़ारी गांव के समीप कुड़वा नाले पर शुक्रवार की अल सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई सुचना पर पहुंची जुगैल पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई| प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ रामपाल साकेत उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी झांसी पिछले एक महीने से लमसरई मध्यप्रदेश अपने ससुराल में आया हुआ था बताया जा रहा है कि मृतक रामपाल की पत्नी अपने मायके लमसरई में ही रहती है।
मृतक रामपाल साकेत के साला आदित्य साकेत ने बताया कि हमारी बहन आंगनबाड़ी कार्यकर्ती है और यहीं पर रहती है।
मृतक रामपाल एक माह पहले से अपने ससुराल में रह रहा था। कुड़ारी ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज जांच पड़ताल में जुट गई वहीं पुलिस का कहना है कि मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है वहीं शव मिलने की सुचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी।