3 महीने की 'दुआ' को घर छोड़ कॉन्सर्ट एन्जॉय करती दिखीं दीपिका पादुकोण, Video वायरल #INA

दीपिका पादुकोण बेटी  ‘दुआ’ के जन्म के बाद पहली बार लोगों के बीच नजर आईं है. दरअसल, एक्ट्रेस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बेंगलुरु के कॉन्सर्ट में नजर आईं. जहां वह आराम से बैठकर मजे करते हुए और सिंगर की धुनों पर नाचती नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने बेटी को सितंबर 2024 में जन्म दिया था. जिसके बाद से ही एक्ट्रेस ना तो किसी फिल्म में और ना ही किसी इवेंट में नजर आ रही थी. 

कैजुअल लुक में नजर आईं एकट्रेस

एक्ट्रेस यहां सफेद स्वेटशर्ट और नीली जींस पहने नजर आईं हैं. उन्होंने काफी कैजुअल लुक कैरी किया था. वीडियो में वह बैठी हुई हैं और शानदार परफॉर्मेंस को इंजॉय कर रही हैं, जबकि उनके आसपास मौजूद फैंस बॉलीवुड सुपरस्टार के लिए चिल्ला रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो 

इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक वीडियो में एक्ट्रेस स्टेज पर जाकर डांस करती हैं. वहीं वह फैंस को नमस्ते भी कहती हैं. एक्ट्रेस को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट सांतवे आसमान पर पहुंच गईं थी. 

रणवीर सिंह हैं ड्यूटी पर 

वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो रणवीर ने हाल ही में पिता बनने के बाद की लाइफ के बारे में बात की. एक इवेंट में उन्होंने अपनी खुशी शेयर करते हुए कहा, ‘वह खुशी जो मैं अभी अनुभव कर रहा हूं. मैं लंबे समय से डैडी ड्यूटी पर हूं. इसलिए, मैं आप सबके साथ बात करने को तैयार हूं.’ एक्टर ने दीपिका के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की और उन्हें जादुई कहा.

इस दिन किया था बेटी का स्वागत

दीपिका और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर, 2024 को अपनी बेटी का स्वागत किया. कपल ने एक दिल छू लेने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के साथ खुशी की खबर शेयर की थी, जिसमें लिखा था, ‘आपका स्वागत है बेबी गर्ल. 8-9-2024. दीपिका और रणवीर (एसआईसी).’ तब से, दीपिका एक मां के तौर पर अपनी ड्यूटी करते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों से काफी हद तक दूर रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘नशे में अपनी मां के पास जाकर…’, इस एक्ट्रेस ने शराबी मर्दों को दिया मुंहतोड़ जवाब

ये भी पढ़ें- इस भोजपुरी हसीना ने मारी आंख तो खुद को रोक नहीं पाए खेसारी लाल, सरेआम कर दी ऐसी हरकत



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News