Delhi: दिवाली पर ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहली राजधानी दिल्ली, शाहदरा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या #INA

Double Murder in Delhi: गुरुवार की रात जहां एक ओर पूरा देश दिवाली का जश्न मना रहा था लोग एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली के शाहदरा में एक परिवार में डबल मर्डर से मातम पसर गया. दरअसल, शाहदरा इलाके में दिवाली का जश्न मना रहे चाचा-भतीजे की गुरुवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावर स्कूटी पर सवार हो कर आए थे. जहां एक शख्स ने पहले मृतक के पैर छुए और उसके बाद उसे गोली मार दी. जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई. हमलावरों को पीछा कर रहे भतीजे पर भी उन्होंने गोली चला दी. जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई. जबकि परिवार का एक अन्य सदस्य इस हमले में घायल हो गया.

क्या है पूरा मामला

मामला बीती रात यानी गुरुवार रात का है. राजधानी दिल्ली के शाहदरा में भी पूरे देश की तरह लोग दिवाली का जश्न मना रहे थे. तभी अचानक पटाखों की आवाज के बीच फर्श बाजार इलाके फायरिंग होने लगी, जिससे लोग हैरान रह गए. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक दो लोगों को गोली मारकर स्कूटी सवार हमलावर फरार हो गए. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें: किसी ने पकड़ी दीयों की थाल, तो कोई फूलों की माला बनाता आया नजर, देखें सितारों ने कैसे मनाया दिवाली का त्योहार

जिसमें स्कूटी पर सवार होकर आए दो हमलावरों को देखा जा सकता है. इनमें से एक स्कूटी से उतरता है और शख्स के पैर छूता है. उसके बाद जब शख्स अपने घर में जाने लगता है तो स्कूटी सवार हमलावर रिवॉल्वर निकालर उसे गोली मार देता है. अपने जिसे देखकर शख्स का भतीजा हमलावरों के पीछे भागता है, लेकिन हमलावर उसे भी गोली मार देते हैं. इस दौरान उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की. जिससे परिवार के एक और शख्स घायल हो गया.

ये भी पढ़ें: LPG Cylinder: दिवाली के बाद लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, ये हैं नए दाम

वारदात के बाद फरार हो गए आरोपी

वीडियो में देखा जा सकता है कि डबल मर्डर की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोलीबारी की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो चुके थे.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, टीम इंडिया से बाहर हुआ ये दिग्गज



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News