Delhi Air Pollution: दिवाली के जश्न के बाद दिल्ली की हवा में घुला 'जहर', AQI 500 के पार #INA

Delhi Air Pollution: दिवाली के जश्न के बाद दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है. आज यानी रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के पार हो गया. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह 5 बजे तक वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया. जिससे दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को मुसीबत बन गया. IQAir के आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह से ही राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई हुई है. इस दौरान सुबह दिल्ली का एक्यूआई 507 दर्ज किया गया. जिससे दिल्ली-एनसीआर का PM2.5 स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से निर्धारित की गई सीमा से 65 गुना ज्यादा खतरनाक हो गया.

12 घंटे में 150 अंक बढ़ा दिल्ली की AQI

बता दें कि दिवाली का त्योहार खत्म होने के बाद भी कुछ लोग जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं. शुक्रवार के बाद शनिवार की शाम को भी कई इलाकों में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े, जिसका नतीजा ये हुआ कि दिल्ली का एक्यूआई बीते 12 घंटों में 150 अंक बढ़ गया. शनिवार रात करीब 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 था. जो रविवार सुबह बढ़कर 507 हो गया.

ये भी पढ़ें: J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, 2 मुठभेड़ में 3 आतंकियों को किया ढेर

इस दौरान दिल्ली के अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, आया नगर, बवाना, बुराड़ी, मथुरा रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, पटपड़गंज, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार, वजीरपुर, मंदिर मार्ग, नेहरू नगर, नजफगढ़ में हवा की गुणवत्ता हर घंटे खराब होती चली गई.

दिवाली के बाद और खराब हुई दिल्ली की हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिवाली के एक दिन बाद शुक्रवार को राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. इस दौरान दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 से अधिक दर्ज किया गया. इसके बाद तमाम लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों को गले में खराश और खांसी जैसी परेशानियां होने लगी हैं. वहीं कुछ लोगों को आंखों में जलन भी महसूस हो रही है.

ये भी पढ़ें: 03 November 2024 Ka Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!

दिल्ली-एनसीआर में लागू हैं ग्रेप II की पाबंदियां

बता दें कि वायु प्रदूषण का ये आलम तब है जब राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-II) जैसे सभी संभावित उपाय पहले से ही लागू हैं. बावजूद इसके दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. सरकार ने वायु गुणवत्ता के लगातार खराब होने की वजह से 21 अक्टूबर को ही दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-II की पाबंदियां लागू कर दी थीं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: यश दयाल को रिटेन करने के पीछे की वजह जान आप भी चौंक जाएंगे, RCB ने लगाया है तगड़ा दिमाग



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News