Delhi Air Pollution: सांसों पर भारी पड़ रही दिल्ली की जहरीली हवा, गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई #INA
Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से लोगों का दम घुटने लगा है, सर्दियों की शुरुआत होते ही पूरे राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर धुंध की पतली परत देखने को मिल रही है. जिसमें लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल होने लगी है. इसी के साथ सांस संबंधी बीमारियां भी तेजी से बढ़ने लगी हैं. तमाम लोगों को गले में खराब और आंखों में जलन होने लगी है. लेकिन दिल्ली की हवा में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी की हवा लगातार खराब होती जा रही है. बुधवार को दिल्ली की हवा में लोग ठीक से सांस नहीं ले पाए. राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. ऐसा माना जा रहा है कि अगले दो दिनों तक लोगों को इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है.
तीन इलाकों में 400 के पार हुआ एक्यूआई
दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है. इस बीच राजधानी के तीन इलाकों का एक्यूआई 400 के पार निकल गया है. जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी की हवा में इनदिनों तय मानक से करीब तीन गुना ज्यादा प्रदूषण कण मौजूद हैं जो लोगों की सांसों पर भारी पड़ रहे हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, बुधवार को राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 364 अंक दर्ज किया गया. इस स्तर की हवा को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा जाता है. बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटों में हवा की गुणवत्ता में 37 अंक का इजाफा हुआ है.
#WATCH | Delhi: A thin layer of smog engulfs the National Capital as the air quality continues to deteriorate.
(Visuals from Kartavya Path and surrounding areas) pic.twitter.com/8BzYPW4NKZ
— ANI (@ANI) October 24, 2024
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.